बलिया: जनपद के सहतवार नगर पंचायत की चेयरमैन ने इलाके के सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा के साथ हौसला अफजाई किया. साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र के कई वार्डों में जाकर खुद लोगों के घरों को सैनिटाइज किया.
देश में कोरोना वारियर्स की हर तरफ हो रही है प्रशंसा
पुलिसकर्मी, डॉक्टर, सफाई कर्मी उन सभी लोगों को अपने-अपने स्तर से उनके कार्य के लिए हौसला अफजाई कर रहे हैं. इसी क्रम में बलिया के सहतवार नगर पंचायत के चेयरमैन ने अपने घर के परिसर में सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा की. इतना ही नहीं सफाई कर्मियों के लिए उन्होंने मास्क भी वितरित किए.
इलाकों में सैनिटाइजर का किया छिड़काव
नगर पंचायत की चेयरमैन सरिता सिंह ने अपने वार्ड के कई इलाकों में कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव किया. इस दौरान चेयरमैन ने लोगों से मास्क पहननें और घरों में रहने की अपील की.
लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
इस दौरान प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज ने कहा कि आज देश एक ऐसी बीमारी से जूझ रहा है, जिसके लिए वैक्सीन नहीं बन पाई है. इसलिए हम लोगों को अपने घरों में ही रहकर इससे बचना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लॉकडाउन में जरूरी काम के लिए ही बाहर आने की अपील की.