बलिया: मोस्ट वांटेड बदमाश विकास दुबे को शुक्रवार को मुठभेड़ में मार गिराया गया. पुलिस की इस कामयाबी से पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों में खुशी है. बलिया में सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने अपने कलाकृति से उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई दी. रूपेश का कहना है कि देश में बढ़ती अपराधियों की जनसंख्या को उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसे ही कुख्यात अपराधियों को मारकर कम कर सकती है.
आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी मोस्ट वांटेड विकास दुबे शुक्रवार तड़के कानपुर के भौंती में एनकाउंटर के दौरान ढेर हो गया. वहीं इस खबर पर तमाम लोग जगह-जगह मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे बलिया के रहने वाले रूपेश कुमार ने राजा गांव खरौनी में सैंड आर्ट बनाकर पुलिस को बधाई दी.
रूपेश ने 10 फुट लंबे और 5 फुट चौड़े आयताकार आकृति बनाकर उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई दी. इस आकृति में जहां एक ओर पुलिस का पी. कैप नजर आया. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार का लोगों भी दर्शाया गया. आकृति में रूपेश ने सैल्यूट टू यूपी पुलिस अंकित किया है. करीब तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रूपेश की आकृति तैयार हुई.
रूपेश का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुख्यात अपराधी को मार गिराया है, जिससे लोगों में खुशी की लहर है. प्रत्येक लोग अलग-अलग तरीके से बधाई दे रहे हैं. मैंने अपनी कलाकृति के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस को शुभकामनाएं दी हैं. रूपेश ने बताया कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस है. ऐसे में यदि उत्तर प्रदेश पुलिस कुख्यात अपराधियों को एक-एक कर कम करें तो जनसंख्या पर नियंत्रण करने का यह भी एक तरीका हो सकता है.
विकास दुबे एनकाउंटर: बलिया के सैंड आर्टिस्ट ने कलाकृति के जरिए यूपी पुलिस को दी बधाई - kanpur encounter
उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश विकास दुबे को मार गिराया गया. वहीं इसको लेकर तमाम लोग खुशी जता रहे हैं. बलिया जिले के सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने अपनी कलाकृति के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई दी है.
बलिया: मोस्ट वांटेड बदमाश विकास दुबे को शुक्रवार को मुठभेड़ में मार गिराया गया. पुलिस की इस कामयाबी से पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों में खुशी है. बलिया में सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने अपने कलाकृति से उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई दी. रूपेश का कहना है कि देश में बढ़ती अपराधियों की जनसंख्या को उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसे ही कुख्यात अपराधियों को मारकर कम कर सकती है.
आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी मोस्ट वांटेड विकास दुबे शुक्रवार तड़के कानपुर के भौंती में एनकाउंटर के दौरान ढेर हो गया. वहीं इस खबर पर तमाम लोग जगह-जगह मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे बलिया के रहने वाले रूपेश कुमार ने राजा गांव खरौनी में सैंड आर्ट बनाकर पुलिस को बधाई दी.
रूपेश ने 10 फुट लंबे और 5 फुट चौड़े आयताकार आकृति बनाकर उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई दी. इस आकृति में जहां एक ओर पुलिस का पी. कैप नजर आया. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार का लोगों भी दर्शाया गया. आकृति में रूपेश ने सैल्यूट टू यूपी पुलिस अंकित किया है. करीब तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रूपेश की आकृति तैयार हुई.
रूपेश का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुख्यात अपराधी को मार गिराया है, जिससे लोगों में खुशी की लहर है. प्रत्येक लोग अलग-अलग तरीके से बधाई दे रहे हैं. मैंने अपनी कलाकृति के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस को शुभकामनाएं दी हैं. रूपेश ने बताया कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस है. ऐसे में यदि उत्तर प्रदेश पुलिस कुख्यात अपराधियों को एक-एक कर कम करें तो जनसंख्या पर नियंत्रण करने का यह भी एक तरीका हो सकता है.