बलिया: जनपद में लोगों को लगातार कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक कलाकार ने रेत से आकृति बनाकर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया. रूपेश कुमार नाम के कलाकार ने बांसडीह तहसील के राजा गांव खरौनी में सैंड आर्ट से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया.
रुपेश की कलाकृति को देखने के लिए ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट और जिला निगरानी समिति के नोडल अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग भी मौके पर पहुंची. रूपेश ने अपने सैंड आर्ट की मदद से लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक बातें बताई. रूपेश ने 60 फीट लंबाई में रेत की आकृति बनाई.
आर्ट में कोरोना वॉरियर्स को अंकित किया गया
आकृति में कोरोना वॉरियर्स के रूप में शामिल स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मियों को अंकित किया गया है. साथ ही वायरस से बचाव के लिए आवश्यक चीजों को भी युवक ने रेत के माध्यम से बखूबी लोगों के सामने प्रस्तुत किया. हैंड सैनिटाइजर, मास्क लगाना और 2 गज की दूरी बनाना इन सभी बातों का जिक्र आर्ट में अंकित किया गया.
ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि रूपेश कुमार ने वाकई में लोगों को जागरूक करने का एक अलग तरीका अपनाया. आर्ट में हर एक बिंदु को दर्शाया गया, जिसकी समाज में बहुत आवश्यकता है.