ETV Bharat / state

इस विद्यालय का रास्ता हुआ बंद तो प्रबंधक ने लगाई न्याय की गुहार, SDM ने दिए जांच के निर्देश - Balkhandi Nath Intermediate College closed

बलिया के बालखंडी नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज का आने-जाने वाला रास्त बंद कर दिया गया. इसके चलते अब विद्यालय प्रबंधक ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

etv bharat
रास्ता बंद
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 9:26 PM IST

बलिया: भूमि विवाद से संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए योगी सरकार द्वारा प्रदेश में सख्ती से लागू की गई एंटी भू माफिया टास्क फोर्स के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन की संयुक्त लापरवाही के चलते प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवाद से संबंधित मामले वर्षों से लंबित पड़े हैं, जिसके चलते संबंधित मामलों से जुड़ें पीड़ित तिल तिल कर जीने को मजबूर हो रहे है. जी हां कुछ ऐसा ही मामला बलिया के सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिसोटार ग्रामसभा स्थित बालखंडी नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज का है, जहां रास्ते के विवाद के चलते विद्यालय का मुख्य गेट बीते कई माह से बंद पड़ा है.

इतना ही नहीं विद्यालय में पढ़ने वाले तकरीबन 2 हजार छात्र और छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षण कार्य में लगे प्रधानाचार्य समेत विद्यालय के दर्जनों शिक्षक मजबूरी में विद्यालय के दूसरी तरफ स्थित सकरे रास्ते से फजीहत के बीच विद्यालय आकर पठन-पाठन और शिक्षण का कार्य कराने को मजबूर है.

बालखंडी नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज का रास्ता बंद
विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार राय ने बताया कि विद्यालय का स्थापना सन् 1965 में की गई है. तब विद्यालय के पूरब दिशा मे स्थित गेट से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों का आना जाना होता था. लेकिन बीते वर्ष आए कोरोना महामारी के चलते विद्यालय कुछ माह के लिए बंद कर दिया गया था, जिसके चलते मुख्य गेट से होकर जाने वाले रास्ते की जमीन पर पड़ोस में रहने वाले एक राजभर परिवार ने अपना दावा दिखाते हुए न्यायालय में वाद दाखिल कर विद्यालय के मुख्य रास्ते को झाड़ झंकार से बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें- पिता के शव यात्रा में फफक कर रो पड़े मंत्री दयाशंकर

प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर से मदद मांगी तो उन्होंने न्याय दिलाने के बजाय विद्यालय के मान्यता पर ही प्रश्नचिन्ह लगाते हुए जांच कराए जाने की बात बताने लगे. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में न्याय नहीं मिला तो हम लोग न्यायालय के साथ-साथ शासन से भी मदद की गुहार लगाएंगे. वहीं, इस संबंध में सिकंदरपुर उपजिलाधिकारी प्रशांत नायक ने बताया कि मामला संज्ञान में है संबंधित अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दे दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलिया: भूमि विवाद से संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए योगी सरकार द्वारा प्रदेश में सख्ती से लागू की गई एंटी भू माफिया टास्क फोर्स के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन की संयुक्त लापरवाही के चलते प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवाद से संबंधित मामले वर्षों से लंबित पड़े हैं, जिसके चलते संबंधित मामलों से जुड़ें पीड़ित तिल तिल कर जीने को मजबूर हो रहे है. जी हां कुछ ऐसा ही मामला बलिया के सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिसोटार ग्रामसभा स्थित बालखंडी नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज का है, जहां रास्ते के विवाद के चलते विद्यालय का मुख्य गेट बीते कई माह से बंद पड़ा है.

इतना ही नहीं विद्यालय में पढ़ने वाले तकरीबन 2 हजार छात्र और छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षण कार्य में लगे प्रधानाचार्य समेत विद्यालय के दर्जनों शिक्षक मजबूरी में विद्यालय के दूसरी तरफ स्थित सकरे रास्ते से फजीहत के बीच विद्यालय आकर पठन-पाठन और शिक्षण का कार्य कराने को मजबूर है.

बालखंडी नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज का रास्ता बंद
विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार राय ने बताया कि विद्यालय का स्थापना सन् 1965 में की गई है. तब विद्यालय के पूरब दिशा मे स्थित गेट से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों का आना जाना होता था. लेकिन बीते वर्ष आए कोरोना महामारी के चलते विद्यालय कुछ माह के लिए बंद कर दिया गया था, जिसके चलते मुख्य गेट से होकर जाने वाले रास्ते की जमीन पर पड़ोस में रहने वाले एक राजभर परिवार ने अपना दावा दिखाते हुए न्यायालय में वाद दाखिल कर विद्यालय के मुख्य रास्ते को झाड़ झंकार से बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें- पिता के शव यात्रा में फफक कर रो पड़े मंत्री दयाशंकर

प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर से मदद मांगी तो उन्होंने न्याय दिलाने के बजाय विद्यालय के मान्यता पर ही प्रश्नचिन्ह लगाते हुए जांच कराए जाने की बात बताने लगे. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में न्याय नहीं मिला तो हम लोग न्यायालय के साथ-साथ शासन से भी मदद की गुहार लगाएंगे. वहीं, इस संबंध में सिकंदरपुर उपजिलाधिकारी प्रशांत नायक ने बताया कि मामला संज्ञान में है संबंधित अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दे दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.