ETV Bharat / state

बलिया में गरीबों को मिलने वाले LPG सिलेंडर से बनाई जा रही सड़क - ballia latest news

बलिया में LPG घरेलू सिलेंडर का प्रयोग करके सड़क बनाई जा रही है. फिलहाल मामला सामने आने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के निरीक्षण महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
LPG सिलेंडर
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 8:06 AM IST

LPG सिलेंडर से बनाई जा रही सड़क

बलियाः जिले में रेलवे प्रशाशन(railway administration) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां गरीबों को मिलने वाले दर्जनों LPG घरेलू सिलेंडर से सरेआम शहर के बीचों-बीच रेलवे के ठेकेदार सड़क बना रहे हैं, जिसका वीडियो देखने को मिला है. वहीं, वीडियो वायरल होने बाद पूर्वोत्तर रेलवे के निरीक्षण महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने कहा कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, रेलवे विभाग के सेक्शन इंजीनियर ऑफिस (Section Engineer Office) के सामने सड़क बनाई जा रही है. सड़क पर दर्जनों इंडियन LPG घरेलू सिलेंडर से पाइप लाइन के जरिए सड़क बनाने वाला मिक्सर प्लांट चलाया जा रहा है. यह प्लांट भी अनस्किल्ड मजदूरों से चलवाया जा रहा है, जो सिलेंडर के नीचे से आग जलाकर सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं. शायद उन्हें नहीं पता कि अगर सिलेंडर फटा, तो कितने लोगों की जाने जा सकती है.

LPG सिलेंडर से सड़क बना रहे मजदूर ने बताया कि रोजाना 10 सिलेंडर से भी अधिक का इस्तेमाल सड़क बनाने में हो रहा है. यह रेलवे का काम हो रहा है, जो ठेकेदार करवा रहा है. यह काम पिछले 20 दिनों से हो रहा है. गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे के निरीक्षण प्रबंधक चंद्रवीर रमण सड़क के निरीक्षण के लिए आने वाले थे, इसीलिए ठेकेदार को उनके आने से पहले सड़क चमकानी थी. ऐसे में जब कुछ नहीं मिला, तो LPG सिलेंडर से ही सड़क बनाने लगे. फिलहाल इंस्पेक्शन करने आये रेलवे के GM ने पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

LPG सिलेंडर से बनाई जा रही सड़क

बलियाः जिले में रेलवे प्रशाशन(railway administration) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां गरीबों को मिलने वाले दर्जनों LPG घरेलू सिलेंडर से सरेआम शहर के बीचों-बीच रेलवे के ठेकेदार सड़क बना रहे हैं, जिसका वीडियो देखने को मिला है. वहीं, वीडियो वायरल होने बाद पूर्वोत्तर रेलवे के निरीक्षण महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने कहा कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, रेलवे विभाग के सेक्शन इंजीनियर ऑफिस (Section Engineer Office) के सामने सड़क बनाई जा रही है. सड़क पर दर्जनों इंडियन LPG घरेलू सिलेंडर से पाइप लाइन के जरिए सड़क बनाने वाला मिक्सर प्लांट चलाया जा रहा है. यह प्लांट भी अनस्किल्ड मजदूरों से चलवाया जा रहा है, जो सिलेंडर के नीचे से आग जलाकर सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं. शायद उन्हें नहीं पता कि अगर सिलेंडर फटा, तो कितने लोगों की जाने जा सकती है.

LPG सिलेंडर से सड़क बना रहे मजदूर ने बताया कि रोजाना 10 सिलेंडर से भी अधिक का इस्तेमाल सड़क बनाने में हो रहा है. यह रेलवे का काम हो रहा है, जो ठेकेदार करवा रहा है. यह काम पिछले 20 दिनों से हो रहा है. गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे के निरीक्षण प्रबंधक चंद्रवीर रमण सड़क के निरीक्षण के लिए आने वाले थे, इसीलिए ठेकेदार को उनके आने से पहले सड़क चमकानी थी. ऐसे में जब कुछ नहीं मिला, तो LPG सिलेंडर से ही सड़क बनाने लगे. फिलहाल इंस्पेक्शन करने आये रेलवे के GM ने पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.