बलिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 26 अप्रैल को जिले में मतदान हुआ था. इस दौरान 7 मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि जिले के 7 मतदान केंद्रों पर 1 मई को दोबारा मतदान कराया जाएगा.
इन मतदान केंद्रों पर होगा पुनर्मतदान
विकासखंड रसड़ा की ग्राम पंचायत नारायणपुर में जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 37, नागपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य की वार्ड संख्या 85, ग्राम पंचायत मोतीरा में क्षेत्र पंचायत सदस्य की वार्ड संख्या 87, विकासखंड गड़वार के ग्रामसभा फेफना में क्षेत्र पंचायत सदस्य की वार्ड संख्या 46, 47, 45, विकासखंड सियर की ग्राम पंचायत अतरोलचक मिलकान में ग्राम प्रधान और रसड़ा के क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान और विकास बेलहरी की ग्राम पंचायत दूधवाला में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों पर दोबारा वोटिंग कराई जएगी.
सभी तैयारियां पूरी
जिला अधिकारी ने बताया कि पुनर्मतदान संपन्न कराने के लिए सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है. मतदान पार्टी 30 अप्रैल को रवाना की जाएगी. जिला अधिकारी के द्वारा स्पष्ट शब्दों में यह बताया गया कि सभी संबंधित एसडीएम, वीडीओ, सहायक निर्वाचन अधिकारी के अलावा सभी प्रभारी निरीक्षक एवं अपर प्रभारी अपने दायित्व का निर्वाह कर सभी व्यवस्था पूरी करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान में किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो ऐसे अधिकारियों और गड़बड़ी करने वाले शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- प्रत्याशियों ने पीठासीन अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप