बलिया: नगरा कोटेदार संघ के अध्यक्ष विंध्याचल सिंह द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय पर नगरा विकासखंड के कोटेदारों को एकत्रित कर आवश्यक बैठक हुई. अध्यक्ष ने बताया कि इस कोरोना महामारी काल में यदि कोटेदारों को होम डिलीवरी उपलब्ध नहीं कराई जाती तो वह राशन नहीं उठाएंगे, क्योंकि इस महामारी में हम कोटेदारों को किसी प्रकार का कोई बीमा नहीं दिया जाता है.
नहीं मिलती है कोई सुविधा
कोटेदारों द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया गया कि राज्य एवं केंद्र सरकार के कर्मचारियों को यदि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसके लिए उनके परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और बीमा मिलता है. वहीं कोटेदारों को सरकार के द्वारा इस महामारी काल में अंगूठा लगवाकर गांव में राशन बांटने के लिए विवश किया जाता है. हमें किसी प्रकार की कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती है.
होगी कार्रवाई
कोटेदार संघ के अध्यक्ष विंध्याचल सिंह ने बताया कि 2013 से ही सरकार के द्वारा कोटेदारों को होम डिलीवरी देने का आदेश पारित किया गया है, जिसका अनुपालन आज तक नहीं किया गया है. रसड़ा उप जिलाधिकारी ने बताया कि हमें कोटेदार संघ के द्वारा किसी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है, जबकि केदार संघ के द्वारा जिला अधिकारी बलिया और उप जिला अधिकारी रसड़ा, उप जिला अधिकारी बेल्थरा को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से व लिखित रूप से पत्र दिया गया गया है. यदि कोई भी व्यक्ति जनता के सहयोग में कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.