बलिया: जिले में प्रवासी मजदूरों के प्रवेश करने के चलते कोटेदारों की समस्या बढ़ गई है. जिले के दो विकासखण्डों के कोटेदारों ने विभाग को ई-पॉस मशीन जमा कर दी हैं. कोटेदारों ने सरकार से बीमा और सुरक्षा किट देने की मांग की है.
ई-पॉस मशीन को किया जमा
बलिया में जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय पर हनुमानगंज और बेलहरी विकासखण्ड के 12 से अधिक कोटेदारों ने ई-पॉस मशीन जमा कर दिया. कोटेदारों का कहना है कि प्रवासी श्रमिकों के आने से संक्रमण के फैलने की संभावना है. खाद्यान्न वितरण के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे.
सरकार ने नहीं दी सुरक्षा किट
कोटेदारों का कहना है कि ये मजदूर ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन लेंगे, जिससे संक्रमण के फैलने की संभावना है. ऐसी स्थिति में ई-पॉस मशीन से खाद्यान्न वितरण नहीं किया जा सकता. सरकार ने कोटेदारों को कोई भी सुरक्षा किट नहीं दी है.
राशन वितरण कार्य बंद
कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने जिलापूर्ति अधिकारी को मामले से संबंधित ज्ञापन सौंपा है. कोटेदारों की मांग है कि सुरक्षा किट के साथ 50 लाख का बीमा भी दिया जाए. ई-पॉस मशीन की जगह रजिस्टर में विवरण दर्ज कर खाद्यान्न वितरण करने की अनुमति दी जाए. फिलहाल इन विकासखण्डों में राशन वितरण कार्य बंद किया गया है.
सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन
जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे ने कहा कि गांव में कोटेदारों के प्रयास के बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. कोटेदारों की मांगों को लेकर शासन को अवगत कराया जाएगा. हालांकि इस दौरान खाद्यान्न वितरण के सारे कार्य ई-पॉस मशीन से ही संपन्न कराए जाएंगे.