बलिया: बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद यूपी पुलिस हरकत में आई है. जिले के बैरिया थाना इलाके में पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाली कई भट्टियों को तोड़कर भारी मात्रा में लहन को नष्ट किया. वहीं पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में भी लिया है.
अवैध शराब बनाने वालों पर पुलिस का शिकंजा...
- क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने दया छपरा इलाके में छापेमारी की.
- जिले में भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का कार्य काफी दिनों से चल रहा था.
- पुलिस ने कई भट्टियों को तोड़ा और साथ ही भारी मात्रा में लहन को भी नष्ट किया.
छापेमारी में 100 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही 25 कुन्तल से अधिक लहन को नष्ट किया गया है. साथ ही 20 शराब बनाने की भट्टियों को तोड़ा गया. इसके अलावा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-उमेश कुमार, क्षेत्राधिकारी, बैरिया