बलिया: रसड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने उसे मदद का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया.
जानें पूरा मामला
मामला बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र का है. जिले के सराय लखनी थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग अपने नानी के घर जा रही थी. रसड़ा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद चार लड़कों ने उसका पीछा किया. लड़कों ने उसे ननिहाल छोड़ने की बात कहकर रिक्शे में बैठाया और सुनसान इलाके में ले गए.
यहां चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता ने किसी तरह परिजनों और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
एएसपी ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है.