ETV Bharat / state

अवैध हथियार के साथ 5 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के ₹350000 बरामद - हथियार के साथ 5 चोर गिरफ्तार

यूपी के बलिया जिले की गड़वार पुलिस ने आज यानी 27 मई को पांच शातिर चोरों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से पुलिस ने चुराए गए 350000 रुपए भी बरामद किए हैं.

5 शातिर चोर गिरफ्तार
5 शातिर चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 27, 2021, 3:10 PM IST

बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन ताडा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गड़वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खरहाटा गांव से 5 चोरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से पुलिस ने चुराए हुए 350000 रुपए भी बरामद किए हैं.

18 मई को चोरों ने वारदात को दिया था अंजाम

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के द्वारा यह बताया गया कि दिनांक 18 मई को गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरया में वीरेंद्र सिंह के घर में चोरी की हुई थी. मामले में मुकदमा पंजिकृत था. जिसमें आज कार्रवाई करते हुए चोरी के 350000 रुपए एवं अवैध असलहे के साथ पांच चोर- रुदल नट पुत्र तूफानी नट निवासी ग्राम नकहरा थाना गड़वार, बिजली नट पुत्र श्याम नाथ निवासी खरहाटार थाना गड़वार जनपद बलिया, असरफ नट पुत्र धोरी नट निवासी खरहाटार थाना गड़वार जनपद बलिया, धोरी नेट पुत्र महंगू नट निवासी खरहाटार थाना गड़वार जनपद बलिया एवं मंटू कुमार सोनी पुत्र चंद्र सोनी निवासी खेजूरी थाना खजूरी को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढे़ं- योगी सरकार ने प्रदेश में 6 माह के लिए लगाया एस्मा, सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल पर लगी पाबंदी


पुलिस टीम को मिला पुरस्कार

थाना निरीक्षक का कहना था कि कड़ाई से पूछे जाने पर चोरों द्वारा यह बताया गया कि चोरी के आभूषण उन लोगों ने मंटू सोनी पुत्र चंद्र सोनी के यहां बेच दिया था. जिसका 350000 रुपया मिला था. पुलिस ने मंटू सोनी के खिलाफ भी सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे भी जेल भेज दिया है. इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा के द्वारा ₹10000 का इनाम गड़वार पुलिस को दिया गया है.

बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन ताडा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गड़वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खरहाटा गांव से 5 चोरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से पुलिस ने चुराए हुए 350000 रुपए भी बरामद किए हैं.

18 मई को चोरों ने वारदात को दिया था अंजाम

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के द्वारा यह बताया गया कि दिनांक 18 मई को गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरया में वीरेंद्र सिंह के घर में चोरी की हुई थी. मामले में मुकदमा पंजिकृत था. जिसमें आज कार्रवाई करते हुए चोरी के 350000 रुपए एवं अवैध असलहे के साथ पांच चोर- रुदल नट पुत्र तूफानी नट निवासी ग्राम नकहरा थाना गड़वार, बिजली नट पुत्र श्याम नाथ निवासी खरहाटार थाना गड़वार जनपद बलिया, असरफ नट पुत्र धोरी नट निवासी खरहाटार थाना गड़वार जनपद बलिया, धोरी नेट पुत्र महंगू नट निवासी खरहाटार थाना गड़वार जनपद बलिया एवं मंटू कुमार सोनी पुत्र चंद्र सोनी निवासी खेजूरी थाना खजूरी को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढे़ं- योगी सरकार ने प्रदेश में 6 माह के लिए लगाया एस्मा, सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल पर लगी पाबंदी


पुलिस टीम को मिला पुरस्कार

थाना निरीक्षक का कहना था कि कड़ाई से पूछे जाने पर चोरों द्वारा यह बताया गया कि चोरी के आभूषण उन लोगों ने मंटू सोनी पुत्र चंद्र सोनी के यहां बेच दिया था. जिसका 350000 रुपया मिला था. पुलिस ने मंटू सोनी के खिलाफ भी सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे भी जेल भेज दिया है. इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा के द्वारा ₹10000 का इनाम गड़वार पुलिस को दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.