बलियाः जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ रेप और हत्या करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 8 अप्रैल को एक नाबालिक बच्ची को अगवा करके दुष्कर्म किया था. मृतक बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है.
बांसडीह कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बांसडीह कोतवाली पर एक बीते 8 तारीख को एक नाबालिक बच्ची के गुमशुदा होने की लिखित तहरीर मिली थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी, तभी 1 दिन बाद 9 अप्रैल को बच्ची के घर के पास से बच्ची के शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने तत्काल बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के होश उड़ गए. कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के रेप करके गला घोट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस कई टीमें लगाकर आरोपी की तलाश में जुट गई.
वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि 8 तारीख को बांसडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक बच्ची के साथ गांव के ही रहने वाले आरोपी उमेश बिंद द्वारा रेप करके गला घोट कर हत्या कर दी गई थी, जिसको आज पुलिस ने सोनाडीह ईंट भठ्ठे के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान बचाव पक्ष में आरोपी के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा कारतूस भी बरामद किया है.