बलिया: शहर कोतवाली इलाके में बसंतपुर गांव स्थित सुरहाताल में मदन साहनी की पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक मछली पकड़ने छोटी नाव से गया था. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.
मछली मारने गए व्याक्ति की नाव पलटने से मौत. बड़ी मशक्कत से मृतक के शव को पानी से निकाला बाहरबताया जा रहा है कि मृतक मदन साहनी रोज की तरह अपनी छोटी नाव से सुरहा ताल से मछली पकड़ने जाते थे, लेकिन रविवार को भी वह शाम तक वापस नहीं लौटे, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी खोज शुरू कर दी. रविवार रात को ग्रामीणों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया.
घर में मृतक ही अकेला कमाने वाला था सदस्य
ग्रामीणों ने मृतक की नाव को पानी में उल्टा देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने खोजबीन तेज कर दी. बड़ी मशक्कत से मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला. ग्रामीण विमलेश सिंह ने बताया कि मृतक मदन सहनी का शव पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के तीन बच्चे हैं जिनमें से बड़ी बेटी की शादी तय कर दी गई है. घर में मृतक ही अकेला कमाने वाला सदस्य था.