बलियाः जिले में 2 वर्ष पहले उदयपुरा गांव के पास दुबे छपरा रिंग बंधे का निर्माण हुआ था, लेकिन गंगा में आई बाढ़ के कारण रिंग बंधे को नुकसान भी पहुंचा. बुधवार को गंगा के जलस्तर में कमी होने के साथ ही पानी के बैक रोलिंग होने से रिंग बंधे का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गंगा नदी में समा गया. धीरे-धीरे ग्रामीणों में रिंग बंधे के कटान की खबर पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी में उफान पर घाघरा, खौफ के साये में ग्रामीण
सूचना पाकर एसडीएम बैरिया मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. उन्होंने अपर जिलाधिकारी को भी इस मामले से अवगत कराया. एडीएम रामाश्रय ने बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को तत्काल अपनी टीम के साथ दुबे छपरा गांव के लिए रवाना किया और किसी भी हालत में बंधा को बचाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- चित्रकूट का ऐसा अलौकिक धाम, जहां 11 साल रुके थे तुलसी के राम
अपर जिलाधिकारी रामआसरे ने बताया कि एसडीएम द्वारा रिंग बंधा का हिस्सा कटने की सूचना मुझे दी गई. गंगा नदी खतरे के निशान से नीचे बहना शुरू हो गई है, लेकिन जल स्तर के पेट्रोलिंग होने की वजह से बंधे में कटान शुरू हो गया है. पिछले वर्ष ही बंदे की मरम्मत का कार्य किया गया था हो सकता है कि मरम्मत कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी रह गई हो. बाढ़ खंड विभाग के अधिकारियों से इसकी पूछताछ की जाएगी और मामले की जांच होगी.