बलिया: एएन 32 लापता विमान के मलबे अरुणाचल प्रदेश में मिलने की सूचना पर के परिजन चिंतित है, लेकिन उन्हें अभी भी भगवान पर पूरा भरोसा है कि उनका सूरज जल्द ही उनके साथ होगा. दरअसल, 3 जून को वायु सेना का एएन 32 विमान जोरहाट एयरबेस से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरा था, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद वह लापता हो गया था, जिसमें 13 जवानों में बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के शोभा छपरा गांव के सूरज सिंह भी शामिल थे.
लापता वायु सैनिक सूरज सिंह का नहीं चला पता
- एएन 32 लापता विमान में सवार सूरज सिंह का नहीं चला पता.
- 3 जून को वायु सेना के एएन 32 विमान जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी.
- सूरज के परिजनों को भगवान पर भरोसा है कि उनका सूरज वापस आएगा.
विमान के मलबे मिलने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन पूर्ण विश्वास है कि सूरज वापस आएगा. इस मुश्किल समय में भगवान ही एकमात्र सहारा है और हमें उन पर पूरा भरोसा है.
विनोद सिंह, लापता सूरज सिंह के पिता