ETV Bharat / state

एन 32 से उड़ान भरा था सूरज सिंह, पिता को है लौटने का भरोसा - up news

3 जून को वायु सेना का एएन 32 विमान लापता हो गया, जिसके मलबे अरुणाचल प्रदेश में मिलने की सूचना मिली है. विमान में बलिया के रहने वाले वायु सैनिक सूरज सिंह भी सवार थे, जिनका कुछ अता-पता नहीं है. हालांकि सूरज सिंह के पिता को भरोसा है कि उनका बेटा वापस आएगा.

लापता वायु सैनिक सूरज.
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 11:46 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: एएन 32 लापता विमान के मलबे अरुणाचल प्रदेश में मिलने की सूचना पर के परिजन चिंतित है, लेकिन उन्हें अभी भी भगवान पर पूरा भरोसा है कि उनका सूरज जल्द ही उनके साथ होगा. दरअसल, 3 जून को वायु सेना का एएन 32 विमान जोरहाट एयरबेस से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरा था, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद वह लापता हो गया था, जिसमें 13 जवानों में बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के शोभा छपरा गांव के सूरज सिंह भी शामिल थे.

लापता वायु सैनिक सूरज सिंह का नहीं चला पता.

लापता वायु सैनिक सूरज सिंह का नहीं चला पता

  • एएन 32 लापता विमान में सवार सूरज सिंह का नहीं चला पता.
  • 3 जून को वायु सेना के एएन 32 विमान जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी.
  • सूरज के परिजनों को भगवान पर भरोसा है कि उनका सूरज वापस आएगा.

विमान के मलबे मिलने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन पूर्ण विश्वास है कि सूरज वापस आएगा. इस मुश्किल समय में भगवान ही एकमात्र सहारा है और हमें उन पर पूरा भरोसा है.
विनोद सिंह, लापता सूरज सिंह के पिता

बलिया: एएन 32 लापता विमान के मलबे अरुणाचल प्रदेश में मिलने की सूचना पर के परिजन चिंतित है, लेकिन उन्हें अभी भी भगवान पर पूरा भरोसा है कि उनका सूरज जल्द ही उनके साथ होगा. दरअसल, 3 जून को वायु सेना का एएन 32 विमान जोरहाट एयरबेस से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरा था, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद वह लापता हो गया था, जिसमें 13 जवानों में बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के शोभा छपरा गांव के सूरज सिंह भी शामिल थे.

लापता वायु सैनिक सूरज सिंह का नहीं चला पता.

लापता वायु सैनिक सूरज सिंह का नहीं चला पता

  • एएन 32 लापता विमान में सवार सूरज सिंह का नहीं चला पता.
  • 3 जून को वायु सेना के एएन 32 विमान जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी.
  • सूरज के परिजनों को भगवान पर भरोसा है कि उनका सूरज वापस आएगा.

विमान के मलबे मिलने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन पूर्ण विश्वास है कि सूरज वापस आएगा. इस मुश्किल समय में भगवान ही एकमात्र सहारा है और हमें उन पर पूरा भरोसा है.
विनोद सिंह, लापता सूरज सिंह के पिता

Intro:बलिया-बैरिया
An-32 लापता विमान के मलबे अरुणाचल प्रदेश में मिलने की सूचना पर वायु सैनिक सूरत सिंह के परिजन चिंतित है लेकिन उन्हें अभी भी भगवान पर पूरा भरोसा है कि उनका सूरज जल्द ही उनके साथ होगा
आपको बता दें कि 3 जून को वायु सेना का an-32 विमान जोरहाट एयरबेस से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरा था लेकिन कुछ ही मिनटों बाद वह लापता हो गया था जिसमें 13 जवानों में बलिया के बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के शोभा छपरा गांव के सूरज सिंह भी शामिल थे Body:मंगलवार शाम को एएन 32 वायुसेना के विमान के मलबे अरुणाचल प्रदेश में मिलने की सूचना पर सूरज सिंह के घर में परिवार के लोग चिंतित हो गए लेकिन किसी ने भी धैर्य नहीं खोया सूरज सिंह के पिता विनोद सिंह ने बताया कि मलबा मिलने की जानकारी तो उन्हें हुई है लेकिन सूरज के वापस आने का उन्हें बेसब्री से इंतजार है

सूरत सिंह के पिता विनोद सिंह कहा कि विमान के मलबे मिलने की उन्हें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनका सूरज वापस आएगा उन्होंने बताया कि इस मुश्किल समय में भगवान ही एकमात्र सहारा है और हमें उन पर पूरा भरोसा है

बाइट---विनोद सिंह--लापता वायुसैनिक के पिताConclusion:वीरेन्द्र नाथ मिश्रा
बैरिया
बलिया
9005110756
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.