बलिया : बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के बछइपुर सरयाबाग डोगरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी है. पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरयाबगडौरा निवासी हीरामन यादव 21 नवंबर को सुबह 4:30 बजे टहलने गए थे. तभी गांव के कुछ लोगों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रहा है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया. इस घटना के संबंध में पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र नाथ दुबे के ने बताया कि सरयाबगडौरा गांव के रहने वाले हीरामन यादव आज सुबह टहल रहे थे. उनका विवाद गांव के ही रमाकांत यादव के परिवार से था. इसी विवाद को लेकर परिजनों द्वारा उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस संबंध में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. शेष सभी लोगों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.