बलिया: जिले में करंट की चपेट में आने से सोमवार को एक की मौत हो गई, जबकि 9 गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों के अनुसार बिजली विभाग की ओर से गांव में तार खींचा जा रहा है. उसी दौरान लोग करंट की चपेट में आ गए. घटना जिले के उभाव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव की है.
जानकारी के अनुसार गांव में 11 हजार वोल्टेज का बिजली तार खींचा जा रहा है और उसमे करंट भी था. तार किसी कारण से जमीन के नीचे गिर गया, जिसमें 32 वर्षीय गौतम कुमार, 33 वर्षीय प्यारे लाल, 12 वर्षीय अमित कुमार, 30 वर्षीय गौतम, 15 वर्षीय सूरज, 14 वर्षीय आदित्य, 17 वर्षीय करन कुमार, 21 वर्षीय इंद्र कुमार, 15 वर्षीय प्रिंस कुमार गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं 14 वर्षीय सत्या की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रभारी निरीक्षक उभांव योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गांव में बिजली का तार खींचा जा रहा है, जिस दौरान करंट की चपेट में आने से एक की मौत हो गई, जबिक 9 गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.