बलिया: सिकंदरपुर थाना क्षेत्र महाथापार निवासी मनोज गुप्ता और पत्नी खुशबू गुप्ता ने पारिवारिक विवाद के चलते गुरुवार को जान दे दी. इस संबंध में बलिया के पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि घर में पति पत्नी का शव मिला है. इसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. स्थिति तनाव पूर्ण देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: एमएसपी लेनी है तो करना होगा आंदोलनः राकेश टिकैत
परिवार में हुआ था विवाद
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महथापार निवासी मनोज गुप्ता (28) की शादी जनवरी 2020 में खुशबू (22) निवासी जेठवार से हुई थी. मनोज रामपुर उदयभान में किराए के मकान में रहता था. वो पुलिस लाइन के बगल में फल की दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. इन दोनों का चार महीने का बेटा शिवम भी है. गुरुवार सुबह रोने के कारण मनोज ने शिवम को अपनी मां को दे दिया. इसके बाद किसी बात पर विवाद हो गया और मनोज ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसी बीच खुशबू ने जहर पी लिया और फिर मनोज ने पंखे से फंदा लगा लिया. कुछ देर बाद बच्चे के रोने पर मनोज की मां उसे देने के लिए वापस आई. काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने अगल-बगल के लोगों को आवाज दी. इस पर लोग मौके पर पहुंच गए. पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. दरवाजा तोड़ने पर दोनों लोग मृत पाए गए. पुलिस के साथ फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की. पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार और कोतवाल बाल मुकुंद मिश्र को जांच के निर्देश दिए हैं.
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि गुरुवार सुबह सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महथापार गांव निवासी एक दंपति ने अपनी जान दे दी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर दोनों शवों को घर से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.