ETV Bharat / state

भाइयों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत - बलिया में हत्या

बलिया जिले में एक परिवार में रविवार को जमकर लाठी-डंडे चले. भाइयों में हुई इस लड़ाई में एक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बलिया
बलिया
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 3:32 PM IST

बलियाः जिले में रविवार को एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से लगी चोट से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार में भाइयों में विवाद हो गया था. भाइयों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मामला जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा सवरूपुर का है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

ये है पूरा मामला
थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि ग्राम सभा सवरूपुर में लालभूखन राम (62) पुत्र स्व. श्रीपत रहते हैं. उनके तीन बेटे गोविंद राम (35), अशोकराम (30) और संतोष राम (45) हैं. रविवार को परिवार में किसी बात पर विवाद होने पर संतोष राम को उनके दोनों भाइयों ने लाठी-डंडों से पीटा. घायल संतोष राम को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ेंः भाई के परिवार पर किया लाठी-डंडों से हमला, वीडियो वायरल

मुकदमा दर्ज
प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया की संतोष राम की पत्नी पार्वती की तहरीर पर दोनों आरोपी भाइयों गोविंद राम और अशोकराम के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. दोनों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बलियाः जिले में रविवार को एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से लगी चोट से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार में भाइयों में विवाद हो गया था. भाइयों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मामला जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा सवरूपुर का है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

ये है पूरा मामला
थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि ग्राम सभा सवरूपुर में लालभूखन राम (62) पुत्र स्व. श्रीपत रहते हैं. उनके तीन बेटे गोविंद राम (35), अशोकराम (30) और संतोष राम (45) हैं. रविवार को परिवार में किसी बात पर विवाद होने पर संतोष राम को उनके दोनों भाइयों ने लाठी-डंडों से पीटा. घायल संतोष राम को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ेंः भाई के परिवार पर किया लाठी-डंडों से हमला, वीडियो वायरल

मुकदमा दर्ज
प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया की संतोष राम की पत्नी पार्वती की तहरीर पर दोनों आरोपी भाइयों गोविंद राम और अशोकराम के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. दोनों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.