ETV Bharat / state

बलिया गोलीकांड: BJP MLA सुरेंद्र सिंह ने कहा- आरोपी ने आत्मरक्षा में चलाई गोली

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 2:20 PM IST

बलिया गोलीकांड
बलिया गोलीकांड

13:17 October 16

बलिया गोलीकांड: अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर कसा तंज

बलिया की घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. शुक्रवार को ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा बलिया में सत्ताधारी बीजेपी नेता ने युवक की खुलेआम एसडीएम व सीओ के सामने हत्या की, जिससे कानून व्यवस्था का सच सामने आया है. अब देखेंगे क्या सरकार गाड़ी पलटती है कि नहीं, एनकाउंटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी पलटाएगी ?

गौरतलब है बलिया में सरकारी कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में एसडीएम और सीओ के सामने भाजपा नेता ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई. मौके से अफसर समेत सभी लोग भाग निकले. वहीं गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी मौके सेे फरार हो गया. उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद विपक्ष योगी सरकार पर एक बार फिर हावी हो गया है. सभी राजनीतिक दल सोशल मीडिया पर कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.

13:01 October 16

बलिया गोलीकांड पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने दिया बयान

बलिया गोलीकांड पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने दिया बयान

बलिया गोलीकांड पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बयान दिया है. उनका कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. लेकिन प्रशासन द्वारा की जा रही एक तरफा कार्रवाई की मैं निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि अगर धीरेंद्र सिंह ने आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाया होता तो कम से कम उसके परिवार के कई लोग मार दिए गए होते. तब प्रशासन क्या सोचता.  

उन्होंने कहा कि गोली मारने वाले पर कार्रवाई हो, लेकिन लाठी-डंडों से हमले में 6 महिलाएं समेत कई लोग घायल हुए हैं. इस घटना को अंजाम देने वाले पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.  

उन्होंने कहा कि यदि कोई आत्मरक्षा में गोली चलाया है तो वह अपराध हो सकता है, लेकिन आत्मरक्षा के लिए ही शस्र लाइसेंस निर्गत होता है. धीरेंद्र सिंह ने आत्मरक्षा में गोली जरूर चलाया है तो गलत काम जरूर है, लेकिन उनके सामने मरने-मारने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था.  

उन्होंने कहा कि शायद ऐसी परिस्थिति में उन्होंने ऐसा निर्णय लिया है, लेकिन मैं इस निर्णय को अच्छा नहीं मानता. घटना पर मैं दुख प्रकट करता हूं. लेकिन प्रशासन से जरूर अपील करता हूं न्याय को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों की पीड़ा को समझे और जो भी जिस अंश में दोषी है, उन पर कार्रवाई करने की कृपा करें.

12:18 October 16

गुरुवार को हुए कोटे की दुकान को लेकर विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हुई थी मौत

बलिया: यूपी के बलिया में गुरुवार को हुए कोटे की दुकान को लेकर हुए मामले में एडीजी वाराणसी जोन ब्रज भूषण ने कहा कि यह एक दुखद घटना है. एफआईआर में नामजद आठ लोगों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.  किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी पुलिस कर्मी जो यहां तैनात किए गए थे, उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

13:17 October 16

बलिया गोलीकांड: अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर कसा तंज

बलिया की घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. शुक्रवार को ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा बलिया में सत्ताधारी बीजेपी नेता ने युवक की खुलेआम एसडीएम व सीओ के सामने हत्या की, जिससे कानून व्यवस्था का सच सामने आया है. अब देखेंगे क्या सरकार गाड़ी पलटती है कि नहीं, एनकाउंटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी पलटाएगी ?

गौरतलब है बलिया में सरकारी कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में एसडीएम और सीओ के सामने भाजपा नेता ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई. मौके से अफसर समेत सभी लोग भाग निकले. वहीं गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी मौके सेे फरार हो गया. उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद विपक्ष योगी सरकार पर एक बार फिर हावी हो गया है. सभी राजनीतिक दल सोशल मीडिया पर कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.

13:01 October 16

बलिया गोलीकांड पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने दिया बयान

बलिया गोलीकांड पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने दिया बयान

बलिया गोलीकांड पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बयान दिया है. उनका कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. लेकिन प्रशासन द्वारा की जा रही एक तरफा कार्रवाई की मैं निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि अगर धीरेंद्र सिंह ने आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाया होता तो कम से कम उसके परिवार के कई लोग मार दिए गए होते. तब प्रशासन क्या सोचता.  

उन्होंने कहा कि गोली मारने वाले पर कार्रवाई हो, लेकिन लाठी-डंडों से हमले में 6 महिलाएं समेत कई लोग घायल हुए हैं. इस घटना को अंजाम देने वाले पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.  

उन्होंने कहा कि यदि कोई आत्मरक्षा में गोली चलाया है तो वह अपराध हो सकता है, लेकिन आत्मरक्षा के लिए ही शस्र लाइसेंस निर्गत होता है. धीरेंद्र सिंह ने आत्मरक्षा में गोली जरूर चलाया है तो गलत काम जरूर है, लेकिन उनके सामने मरने-मारने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था.  

उन्होंने कहा कि शायद ऐसी परिस्थिति में उन्होंने ऐसा निर्णय लिया है, लेकिन मैं इस निर्णय को अच्छा नहीं मानता. घटना पर मैं दुख प्रकट करता हूं. लेकिन प्रशासन से जरूर अपील करता हूं न्याय को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों की पीड़ा को समझे और जो भी जिस अंश में दोषी है, उन पर कार्रवाई करने की कृपा करें.

12:18 October 16

गुरुवार को हुए कोटे की दुकान को लेकर विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हुई थी मौत

बलिया: यूपी के बलिया में गुरुवार को हुए कोटे की दुकान को लेकर हुए मामले में एडीजी वाराणसी जोन ब्रज भूषण ने कहा कि यह एक दुखद घटना है. एफआईआर में नामजद आठ लोगों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.  किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी पुलिस कर्मी जो यहां तैनात किए गए थे, उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 16, 2020, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.