बलिया : सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अब बीजेपी नहीं रही है. वे एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
ओमप्रकाश राजभर ने अपने केंद्रीय कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बीजेपी डूबती हुई नैया है. कौन इन पर सवार होने जा रहा है. जब वोट लेना होता है तो पिछड़े-दलित इनको याद आते हैं. जब सरकार बन जाती हैं तो उनको किनारे लगा देते हैं. बीजेपी अब बीजेपी नहीं रही है. इसका अब तीन नाम है. (1) भारतीय झूठ पार्टी (2) भारतीय जुमला पार्टी और भारतीय जुगाड़ू पार्टी.
यह भी पढ़ें : दिग्विजय सिंह पर चलाया जाए देशद्रोह का मामला- विधायक सुरेंद्र सिंह
यह पार्टी जुगाड़ पर चलती है. कहा कि देश पर गुजरातियों का कब्जा हो गया है. यूपी की राज्यपाल गुजराति, cbi चीफ गुजराती, ED के चीफ गुजराती, RBI का चीफ गुजराती प्रधानमंत्री गुजराती, गृह मंत्री गुजराती, AK शर्मा गुजराती, देस का पैसा लेकर भागने वाले गुजराती, कॉर्पोरेट घराने गुजराती. यह बीजेपी वाले देश को बेच के जाएंगे. कहा कि कोरोनावायरस, महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने पूर्वांचल बंटवारे की बात छेड़ी है ताकि जनता का ध्यान भटकाया जा सके.
राजभर ने कहा कि बांदा में कृषि विभाग के भर्ती प्रक्रिया में प्रदेश सरकार द्वारा जमकर धांधली की गयी. उन्होंने बताया कि कुल तेरह भर्तियां की गयीं. इनमें 11 पदों पर सिर्फ ठाकुरों की भर्ती की गई. इसी प्रकार उन्होंने शिक्षाभर्ती पर भी सवाल उठाए. बताया कि बीजेपी बीजेपी नहीं रही. यह भी बताया कि पिछड़े वोट को पाने के लिए ये लोग नए लीडर पैदा कर रहे हैं लेकिन उन्हें यह ज्ञात नहीं है कि ये लीडर दबे हुए कारतूस हो गए हैं.