ETV Bharat / state

सपा सरकार में गुंडागर्दी-अत्याचार चरम पर, ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश पर निशाना - ओमप्रकाश राजभर अखिलेश यादव

बलिया पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडागर्दी, अत्याचार, जमीन कब्जाने जैसे मामले में चरम पर थे.

ओमप्रकाश राजभर.
ओमप्रकाश राजभर.
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 9:53 PM IST

बलिया: सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते कहा कि सपा की सरकार में केवल गुंडागर्दी, अत्याचार, जमीन को कब्जा करना, थाने से अपराधियों को छुड़ाकर ले जाना. यही सब हुआ है. जिनके साथ अन्याय हुआ वह सपा को वोट देने को तैयार नहीं है.

जानकारी देते ओमप्रकाश राजभर.

बलिया के मनियर चंदू पाकड़ गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 4 बार से सपा की सरकार में केवल गुंडागर्दी, अत्याचार, जमीन कब्जाने, थाने से अपराधियों को छुड़ाकर ले जाना आम बात थी, जिनके साथ अन्याय हुआ. वह सपा को वोट देने को तैयार नहीं है. वहीं, मैनपुरी में शिवपाल यादव के साथ होने के सवाल पर कहा कि शिवपाल चाचा कब अलग रहे वो तो लोकसभा चुनाव और विधान चुनाव में साथ रहे.

प्रदेश में जो उपचुनाव होते हैं सत्ता पक्ष के होते हैं आजमगढ़ आगरा, गोला का उपचुनाव सत्ता पक्ष के खाते में गया है और बड़ी चर्चा मैनपुरी का लोगों के दिमाग में है जब नेताजी मुलायम सिंह यादव बसपा-सपा के गठबंधन में चुनाव लड़े तो 95 हजार वोट से जीते, अगर बसपा का वोट निकाल दीजिए तब मैनपुरी में क्या हाल होगा सपा का. पिछला लोकसभा चुनाव के आधार पर लड़ाई नहीं है केवल सपा चिल्ला रही है.

इसे भी पढे़ं- SBSP की सावधान यात्रा के लिए खुद झंडा तैयार कर रहे ओपी राजभर

बलिया: सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते कहा कि सपा की सरकार में केवल गुंडागर्दी, अत्याचार, जमीन को कब्जा करना, थाने से अपराधियों को छुड़ाकर ले जाना. यही सब हुआ है. जिनके साथ अन्याय हुआ वह सपा को वोट देने को तैयार नहीं है.

जानकारी देते ओमप्रकाश राजभर.

बलिया के मनियर चंदू पाकड़ गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 4 बार से सपा की सरकार में केवल गुंडागर्दी, अत्याचार, जमीन कब्जाने, थाने से अपराधियों को छुड़ाकर ले जाना आम बात थी, जिनके साथ अन्याय हुआ. वह सपा को वोट देने को तैयार नहीं है. वहीं, मैनपुरी में शिवपाल यादव के साथ होने के सवाल पर कहा कि शिवपाल चाचा कब अलग रहे वो तो लोकसभा चुनाव और विधान चुनाव में साथ रहे.

प्रदेश में जो उपचुनाव होते हैं सत्ता पक्ष के होते हैं आजमगढ़ आगरा, गोला का उपचुनाव सत्ता पक्ष के खाते में गया है और बड़ी चर्चा मैनपुरी का लोगों के दिमाग में है जब नेताजी मुलायम सिंह यादव बसपा-सपा के गठबंधन में चुनाव लड़े तो 95 हजार वोट से जीते, अगर बसपा का वोट निकाल दीजिए तब मैनपुरी में क्या हाल होगा सपा का. पिछला लोकसभा चुनाव के आधार पर लड़ाई नहीं है केवल सपा चिल्ला रही है.

इसे भी पढे़ं- SBSP की सावधान यात्रा के लिए खुद झंडा तैयार कर रहे ओपी राजभर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.