बलियाः जिले में एक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज लापरवाही की शिकायत कर रहे हैं. आरोप है कि यहां सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कागजों में ड्यूटी पर तो होते हैं पर केंद्र पर गायब दिखते हैं. बात हो रही है, जनपद के रसड़ा सीएचसी की.
मरीजों का आरोप
जनपद के रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ. मुकेश वर्मा रविवार को ड्यूटी पर तो थे पर घंटों केंद्र से गायब रहे. इसी दौरान मरीज फहीम अमीर अपना मेडिकल कराने के लिए एक होमगार्ड के साथ भटक रहा था. ईटीवी भारत की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंची तो पीड़ितों से बात की. यहा मौजूद फार्मासिस्ट ने बताया कि इस समय डॉ. मुकेश वर्मा की ड्यूटी लगी रहती है. जब उनसे पूछा गया कि डॉक्टर मुकेश वर्मा के स्थान पर सिर्फ कुर्सी दिखाई दे रही है तो फार्मासिस्ट ने कहा कि वह कहां गए हैं हमें पता नहीं है. वहीं, भटक रहे मरीज फहीम ने बताया कि मेरे साथ मारपीट की हुई है. इसका मेडिकल कराने के लिए मैं एक होमगार्ड के साथ 20-25 मिनट से डॉक्टर साहब का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन डॉक्टर साहब यहां पर मौजूद नहीं हैं. उनका फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है. सवाल ये है कि मरीजों की इस समस्या पर चिकित्सा विभाग कब संज्ञान लेगा.