बलिया: सांसद रविंद्र कुशवाहा ने शनिवार को जिले के चौकिया मोड़ होते हुए रोडवेज एवं ददुआ मोड़ तक जर्जर सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. यह सड़क लगभग 5 वर्षों से गड्ढे में तब्दील है.
विधायक धनंजय कनौजिया भी रहे मौजूद
सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने बेल्थरा रोड चौकिया मोड़ पर 20 मार्च 2021 को सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविंद्र कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक धनंजय कनौजिया, स्वागत आकांक्षी दिनेश कुमार गुप्त, कार्यक्रम के आयोजक सतीश कुमार गुप्ता एवं संचालन प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया.
4 किलोमीटर तक होगी सड़क की लंबाई
इस मौके पर विधायक धनंजय कनौजिया ने कहा कि मेरे अथक प्रयास से एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की प्रेरणा से ही हम लोग सड़क बनवाने में सफल हुए हैं. इस सड़क को बनवाने के लिए टेंडर छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. इसका निर्माण कार्य 22 मार्च 2021 से शुरू हो जाएगा.
सांसद रविंद्र कुशवाहा ने की अस्पताल बनाए जाने की मांग
सांसद ने कहा, 'मैंने लोकसभा बलिया में अस्पताल बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा मऊ, गोरखपुर, बनारस जैसा अस्पताल बलिया में भी होना चाहिए, क्योंकि यहां के मरीजों को दूसरे जिलों में 200 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है. सांसद ने बताया कि बलिया में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की आवाज मैंने संसद में उठाई है. सांसद कुशवाहा ने बसपा और सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में चीनी मिल बंद हो गई, जिससे बेरोजगारी बढ़ गई है. इस सरकार ने जनता के हित के लिए काम किया है.
चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने कही ये बात
वहीं, चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने विधायक धनंजय कनौजिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. गुप्त ने विधायक से कहा कि आप जनता के सामने हमारे भ्रष्टाचार की जांच करवा लीजिए. मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं. इस पर धनंजय कनौजिया ने कहा कि बैठ कर बात कर ली जाएगी. देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी का जिला पंचायत सदस्य एवं वीडीसी को विजय दिलाएं तभी जिले का विकास होगा.
ये लोग भी रहे उपस्थित
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मालीपुर शशि प्रकाश चौरसिया, दीपक कनौजिया, श्रीनाथ, लंकेश, दिनेश गुप्ता, देवेंद्र गुप्त, धर्म देव सिंह, अर्जुन राजभर और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.