बांदा: मिस इंडिया ताज प्रिंसेस (Miss India Taj Princess) व मॉडल रिया रैकवार की मां द्वारा कोतवाली से घर पहुंचने पर आत्महत्या (suicide) किए जाने के मामले में सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश पर पार्टी का एक डेलिगेशन (samajwadi party) बांदा पहुंचा. उन्होंने मृतका के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
इस पूरे मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया. डेलिगेशन में पहुंचे समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप (MLC Dr Rajpal Kashyap) ने कहा कि हम इस मामले को सदन में भी उठाएंगे. उन्होंने कहा वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए प्रदेश में जंगलराज (jungleraj in up ) कायम होने की बात कही.
इसी संदर्भ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक डेलिगेशन बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव स्थित मिस इंडिया ताज प्रिंसेस रिया रैकवार के घर पहुंचा. डेलीगेशन में शामिल सपा एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप पीड़ित परिवार का दुःख जानने के साथ इस मामले में उन्हें न्याय दिलाये का भरोसा जताया. एमएलसी राजपाल कश्यप ने बताया कि योगी सरकार में हर तरफ भ्रष्टाचार (Corruption) और जंगलराज कायम है. सरकार जनता से बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन जमीन पर सरकार का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है. प्रदेश सरकार विकास, नागरिक सुरक्षा और रोजगार देने के मामले में फेल है.
इसे भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामला: मोहम्मद शुएब मुजाहिद व सलीम की जमानत अर्जी खारिज
एमएलसी मिस इंडिया ताज प्रिंसेस रिया की मां की आत्महत्या मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा हम इस मामले को हम सदन में भी उठाएंगे.