बलिया: देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर जो संशय था, वह अब समाप्त हो गया है. 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में हर कोई अपने स्तर से सहयोग करना चाहता है. इसी क्रम में यूपी सरकार में संसदीय कार्य एवं ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के पिता ने 1.21 लाख की धनराशि राम मंदिर निर्माण के लिए दी है. यह राशि चेक के माध्यम से दी गई है.
बलिया सदर से भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला का गृह जनपद बलिया है. इनके पिता हरिहर नाथ शुक्ल ने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य स्वरूप को बनाने में अपनी ओर से भी सहयोग राशि प्रदान की है. यह धनराशि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अयोध्या के नाम से दी गई है. चेक पर ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के पिता हरिहर नाथ शुक्ल और उनकी मां सीता शुक्ल के हस्ताक्षर हैं.
राज्यमंत्री के पिता हरिहर नाथ शुक्ल सेवानिवृत्त अध्यापक हैं. वे लक्ष्मी राज देवी इंटर कॉलेज से रिटायर हुए हैं. अपनी पेंशन से जुटाए गए रुपये से उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख 21 हजार 211 रुपये की धनराशि मंदिर प्रबंध कमेटी को भेजी है.
बलिया: राम मंदिर निर्माण के लिए राज्यमंत्री के पिता ने दिए 1.21 लाख रुपये - अयोध्या राम मंदिर निर्माण
यूपी सरकार में संसदीय कार्य एवं ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के पिता ने 1.21 लाख रुपये की धनराशि राम मंदिर निर्माण के लिए दी है. राज्यमंत्री के पिता हरिहर नाथ शुक्ल सेवानिवृत्त अध्यापक हैं.
![बलिया: राम मंदिर निर्माण के लिए राज्यमंत्री के पिता ने दिए 1.21 लाख रुपये ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8238477-882-8238477-1596134646729.jpg?imwidth=3840)
बलिया: देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर जो संशय था, वह अब समाप्त हो गया है. 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में हर कोई अपने स्तर से सहयोग करना चाहता है. इसी क्रम में यूपी सरकार में संसदीय कार्य एवं ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के पिता ने 1.21 लाख की धनराशि राम मंदिर निर्माण के लिए दी है. यह राशि चेक के माध्यम से दी गई है.
बलिया सदर से भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला का गृह जनपद बलिया है. इनके पिता हरिहर नाथ शुक्ल ने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य स्वरूप को बनाने में अपनी ओर से भी सहयोग राशि प्रदान की है. यह धनराशि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अयोध्या के नाम से दी गई है. चेक पर ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के पिता हरिहर नाथ शुक्ल और उनकी मां सीता शुक्ल के हस्ताक्षर हैं.
राज्यमंत्री के पिता हरिहर नाथ शुक्ल सेवानिवृत्त अध्यापक हैं. वे लक्ष्मी राज देवी इंटर कॉलेज से रिटायर हुए हैं. अपनी पेंशन से जुटाए गए रुपये से उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख 21 हजार 211 रुपये की धनराशि मंदिर प्रबंध कमेटी को भेजी है.