बलिया: यूपी सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कोरोना वायरस के दौरान लॉक डाउन को लेकर जिले की अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. प्रभारी मंत्री ने लॉक डाउन के दौरान गरीब, निराश्रित लोगों को राशन उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं के सदस्यों के साथ भी चर्चा की.
प्रभारी मंत्री ने गुरुद्वारा कमेटी, रेड क्रॉस सोसाइटी, माधव सेवा संस्थान आदि संस्थाओं को लोगों की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया.
जिले के विकास भवन के एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया गया. जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले का हालचाल जाना. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, इसलिए लॉक डाउन का कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित कराएं.