ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में मौसेर भाई ने गर्दन काटकर की हत्या... - crime news

बलिया में जमीन के विवाद में मौसेरे भाई ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी.

ईटीवी भारत
जमीन के विवाद में मौसेर भाई ने गर्दन काटकर की हत्या...
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 9:40 PM IST

बलियाः मनियर थाना क्षेत्र के लोहटा गांव में जमीनी विवाद मे मौसेरे भाई ने युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी. पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए आरोपी ने मृतक का गुप्त अंग भी काटा और शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्या का खुलासा कर दिया है.

बलिया मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव जिगिड़सर मार्ग पर लोहटा गांव के पास नहर किनारे बड़ागांव निवासी मुन्ना गुप्ता का शव मिला था. पुलिस ने इस मामले में शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मुन्ना की हत्या उसके चचेरे/मौसेरे भाई ने दो साथियों के साथ मिलकर की है.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 1 चाकू, 1 जैकेट, 3 मोबाइल, एक बाइक सहित एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है.
25 जनवरी की सुबह बड़ागांव जिगिड़सर मार्ग पर लोहटा गांव के पास नहर किनारे खेत में अज्ञात युवक का शव मिला था जिसकी घंटों बाद मुन्ना गुप्ता निवासी बड़ागांव के रुप मे शिनाख्त हुई थी। युवक की हत्या के बाद पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए आरोपी ने गुप्त अंग भी काट दिया था.

पुलिस ने यह जानकारी दी.

अपर पुलिस अधिक्षक विजय त्रिपाठी ने इस हत्याकांड का खुलासा किया. बताया कि मुन्ना और उसके चचेरे/मौसेरे भाई अमित गुप्ता के बीच कुछ समय पहले ट्रैक्टर चलाने को लेकर विवाद हो गया था. इसे लेकर अमित गुप्ता ने अपने भाई भरत गुप्ता और शिवकुमार राजभर के साथ उसे सबक सिखाने की तैयारी की.

24 जनवरी को जब मुन्ना घर आ रहा था तो वह बड़ागांव बस स्टेशन पर रात्रि साढ़े 8 बजे उतरा तो वहां पहले से मौजूद अमित और शिवकुमार राजभर उसे शराब पिलाने के लिए लोहटा स्थित दारू के ठेके पर ले गए. वहां दारू पिलाने के बाद उसे बगीचे ले गए और गला रेतकर मार डाला. पुलिस ने शनिवार की सुबह रामजीत बाबा के मंदिर से पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद कर ली गई.

ये भी पढ़ेंः यूपी के सियासी मंगल उत्सव से इस बार ये धुरंधर दूर...पढ़िए पूरी खबर


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलियाः मनियर थाना क्षेत्र के लोहटा गांव में जमीनी विवाद मे मौसेरे भाई ने युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी. पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए आरोपी ने मृतक का गुप्त अंग भी काटा और शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्या का खुलासा कर दिया है.

बलिया मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव जिगिड़सर मार्ग पर लोहटा गांव के पास नहर किनारे बड़ागांव निवासी मुन्ना गुप्ता का शव मिला था. पुलिस ने इस मामले में शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मुन्ना की हत्या उसके चचेरे/मौसेरे भाई ने दो साथियों के साथ मिलकर की है.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 1 चाकू, 1 जैकेट, 3 मोबाइल, एक बाइक सहित एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है.
25 जनवरी की सुबह बड़ागांव जिगिड़सर मार्ग पर लोहटा गांव के पास नहर किनारे खेत में अज्ञात युवक का शव मिला था जिसकी घंटों बाद मुन्ना गुप्ता निवासी बड़ागांव के रुप मे शिनाख्त हुई थी। युवक की हत्या के बाद पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए आरोपी ने गुप्त अंग भी काट दिया था.

पुलिस ने यह जानकारी दी.

अपर पुलिस अधिक्षक विजय त्रिपाठी ने इस हत्याकांड का खुलासा किया. बताया कि मुन्ना और उसके चचेरे/मौसेरे भाई अमित गुप्ता के बीच कुछ समय पहले ट्रैक्टर चलाने को लेकर विवाद हो गया था. इसे लेकर अमित गुप्ता ने अपने भाई भरत गुप्ता और शिवकुमार राजभर के साथ उसे सबक सिखाने की तैयारी की.

24 जनवरी को जब मुन्ना घर आ रहा था तो वह बड़ागांव बस स्टेशन पर रात्रि साढ़े 8 बजे उतरा तो वहां पहले से मौजूद अमित और शिवकुमार राजभर उसे शराब पिलाने के लिए लोहटा स्थित दारू के ठेके पर ले गए. वहां दारू पिलाने के बाद उसे बगीचे ले गए और गला रेतकर मार डाला. पुलिस ने शनिवार की सुबह रामजीत बाबा के मंदिर से पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद कर ली गई.

ये भी पढ़ेंः यूपी के सियासी मंगल उत्सव से इस बार ये धुरंधर दूर...पढ़िए पूरी खबर


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.