ETV Bharat / state

जलेश्वर हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया समर्पण, जानें क्या है मामला - murder accused Hari Singh

बहुचर्चित जलेश्वर सिंह हत्याकांड (famous jaleshwar singh murder case) के मुख्य आरोपी ने बुधवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया(Main accused surrendered in court). हरि सिंह पर जलेश्वर हत्याकांड सहित 4 एफआईआर दर्ज थे जिसमें एक मामले में न्यायालय से वह बरी भी हो चुका है. पुलिस ने हरि सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

आरोपी हरि सिंह
आरोपी हरि सिंह
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 7:58 PM IST

बलिया: पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह (ballia-East District Panchayat Member Balveer Singh) उर्फ जलेश्वर सिंह हत्याकांड (famous jaleshwar singh murder case) के मुख्य आरोपी हरि सिंह (Main accused Hari Singh) ने 5 माह बाद आखिरकार बुधवार को न्यायालय में समर्पण कर ही दिया.

हरि सिंह पर जलेश्वर हत्याकांड सहित चार एफआईआर दर्ज थे जिसमें एक मामले में वह न्यायालय से बरी हो चुका है. इसके खिलाफ यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. वहीं, नितेश सिंह ने जलेश्वर हत्याकांड में अन्य पांच आरोपियों के साथ-साथ इसे भी आरोपी बनाया है.

इसी प्रकरण में धमकी देने का एक और मामला बैरिया थाने में दर्ज है जबकि तत्कालीन विधायक भरत सिंह के गाड़ी पर फायरिंग करने का मामला भी दोकटी थाने में वर्ष 2010 में दर्ज हुआ था.

इसे भी पढ़ेः प्रयागराज: अजय कुमार लल्लू ने MP-MLA कोर्ट में किया समर्पण, 4 घंटे बाद मिली जमानत

जलेश्वर हत्याकांड में पुलिस ने हरि सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं, दूसरे आरोपी हरीश पासवान को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. आरोपी सबल सिंह व अधिवक्ता अभय भारती की जमानत हो चुकी है.

सुनील सिंह व राजनारायण पांडेय की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि 7 जुलाई 2021 को बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह को बैरिया के चिरैया मोड़ के निकट एनएच-31 पर गोलियों से छलनी कर दिया गया था.

हरि सिंह के गिरफ्तार न होने पर मृत जलेश्वर के भाई नितेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह की घोषणा की थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया. 12 दिसंबर को पुलिस ने हरि सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलिया: पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह (ballia-East District Panchayat Member Balveer Singh) उर्फ जलेश्वर सिंह हत्याकांड (famous jaleshwar singh murder case) के मुख्य आरोपी हरि सिंह (Main accused Hari Singh) ने 5 माह बाद आखिरकार बुधवार को न्यायालय में समर्पण कर ही दिया.

हरि सिंह पर जलेश्वर हत्याकांड सहित चार एफआईआर दर्ज थे जिसमें एक मामले में वह न्यायालय से बरी हो चुका है. इसके खिलाफ यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. वहीं, नितेश सिंह ने जलेश्वर हत्याकांड में अन्य पांच आरोपियों के साथ-साथ इसे भी आरोपी बनाया है.

इसी प्रकरण में धमकी देने का एक और मामला बैरिया थाने में दर्ज है जबकि तत्कालीन विधायक भरत सिंह के गाड़ी पर फायरिंग करने का मामला भी दोकटी थाने में वर्ष 2010 में दर्ज हुआ था.

इसे भी पढ़ेः प्रयागराज: अजय कुमार लल्लू ने MP-MLA कोर्ट में किया समर्पण, 4 घंटे बाद मिली जमानत

जलेश्वर हत्याकांड में पुलिस ने हरि सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं, दूसरे आरोपी हरीश पासवान को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. आरोपी सबल सिंह व अधिवक्ता अभय भारती की जमानत हो चुकी है.

सुनील सिंह व राजनारायण पांडेय की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि 7 जुलाई 2021 को बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह को बैरिया के चिरैया मोड़ के निकट एनएच-31 पर गोलियों से छलनी कर दिया गया था.

हरि सिंह के गिरफ्तार न होने पर मृत जलेश्वर के भाई नितेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह की घोषणा की थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया. 12 दिसंबर को पुलिस ने हरि सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.