बलियाः जिले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan) ने जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) को रवाना किया. उन्होंने एसपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि साइकिल पहले ही पंचर हो चुकी है. विजय यात्रा पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके पास न विजय है न विश्वास.
बलिया में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उमड़ी हुई थी. मंच पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, मंत्री उपेंद्र तिवारी, सांसद रविंद्र कुशवाहा के साथ सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाहू के साथ सभी बीजेपी विधायक मौजूद थे.
जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की 5 साल में उत्तर प्रदेश बदल गया है. उन्होंने कहा कि अत्याचार, अन्याय और भ्रष्टाचार का खात्मा हो चुका है. यहां विकास की नई इबारत लिखी गई है और जनकल्याण से जनता की जिंदगी बदल गई है. इसलिए लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं, मोदी जी के पीछे हैं और योगी जी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि इसी विश्वास से ये यात्रा प्रारंभ हुई है.
इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर: नितिन गडकरी कल करेंगे 3,037 करोड़ के राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास
उन्होंने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी साइकिल तो पहले ही पंचर हो चुकी है. वहीं विजय यात्रा पर कहा कि उनके पास न विजय है और न ही विश्वास है. शिवराज ने कहा कि गनीमत ये है कि सपा यह नहीं कह रही है कि आगरे का ताजमहल वही बनवाये हैं और गंगा जी को भी धरती पर हम ही लेकर आए हैं. जनता है सब जानती है. जनता का अटूट विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है. बलिया पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बलिया बलिदान है, बलिया से जन समर्थन की हवा चलती है जो भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लहर के रूप में दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ सफलता भारतीय जनता पार्टी को 2022 के चुनाव में मिलेगी.