बलिया: जिले में पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद मृतक के परिजन मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. मृतक के पिता विनोद सिंह ने अपनी बहू के लिए नौकरी और बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार से मदद करने की मांग की है. इसके साथ ही इस पूरे मामले में फेफना के थाना प्रभारी शशि मौली पांडे की भूमिका संदिग्ध बताते हुए उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
आपको बता दें कि फेफना थाना इलाके के फेफना गांव में टीवी चैनल के एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर एसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. एसपी ने बताया कि मामला परिवारिक रंजिश का है, जिस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है.