बलिया: जिले में 9 मार्च दिन मंगलवार को सहायक खाद्य आयुक्त बीके पांडे ने कैंप लगाकर जन जागरूकता अभियान चलाया. इसमें व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बलिया के रसड़ा बाजार स्थित गांधी पार्क में सहायक आयुक्त खाद्य आजमगढ़ मंडल वीके पांडेय की अध्यक्षता में एक जन जागरूकता कैंप आयोजित किया गया. इस कैंप में लगभग 50 व्यापारियों ने सहभागिता की. वीके पांडेय ने व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम संबंधी प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया. कैंप में खाद्य पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति के विषय में व्यापारियों की कठिनाइयों के निराकरण पर भी चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें: बलिया में तेज रफ्तार का कहर, एक महिला की मौत, दो घायल
कठिनाइयों के बारे में की चर्चा
बैठक में व्यापार मंडल के प्रतिनिधि संतोष गुप्ता और सत्यनारायण गुप्ता ने नमूना संग्रह के समय भय का माहौल बनाने और उसके निराकरण के उपायों के बारे में जानने की इच्छा व्यक्त की. इस पर अभिहित अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की नमूने की कार्रवाई एक सामान्य प्रक्रिया है. इसमें व्यापारियों का सहयोग अपेक्षित होता है. बैठक में ज्यादातर व्यापारियों ने लाइसेंस और पंजीकरण के समय ऑनलाइन प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों के बारे में चर्चा की. इस पर सहायक आयुक्त वीके पाण्डेय ने कहा कि व्यापारी बंधु आत्मनिर्भर बनें और खुद से पंजीकरण अथवा अनुज्ञप्ति का ऑनलाइन आवेदन करें. इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो सकेगी.
'माल की लें पक्की रसीद'
बैठक में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि ज्यादातर मामलों में नमूना लेते समय व्यापारियों द्वारा समुचित रसीद प्रदान नहीं की जाती है. इससे माल के उद्गम स्थल तक पहुंचने और थोक व्यापारी या निर्माता के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करना संभव नहीं हो पाता है. दीपक श्रीवास्तव ने व्यापारियों से अपील की कि सभी खाद्य व्यापारी थोक विक्रेताओं अथवा निर्माताओं से माल की पक्की रसीद लें. इससे उनके ऊपर भी कार्रवाई की जा सके. इससे पहले 10 बजे से 1 बजे तक इसी स्थान पर क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा पंजीकरण/अनुज्ञप्ति कैंप लगाया गया. इसमें व्यापारियों को तत्काल आवेदन करने और उसके पश्चात पंजीकरण अथवा अनुज्ञप्ति प्राप्त करने की सुविधा दी गई. मौके पर लगभग 20 पंजीकरण निर्गत कर आवेदनकर्ताओं को सुपुर्द किए गए.
'व्यापारी करवाएं रजिस्ट्रेशन'
इस संबंध में सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त वीके पांडे के द्वारा जन जागरूकता समाप्त होने के बाद व्यापारियों को निर्देशित करते हुए यह बताया गया कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन करा लें. इससे आप लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.