बलिया: जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में विगत 15 दिनों से रेबीज की वैक्सीन नहीं है. जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिषद में आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों द्वारा यह भी बताया गया कि यहां के कर्मचारी भी हम लोगों के साथ सही व्यवहार नहीं करते हैं. वहीं इस संबंध में अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीएन यादव ने बताया कि रेबीज का वैक्सीन 15 दिनों से पूरे जनपद में समाप्त हो गया है.
रेबीज का वैक्सीन पूरे जनपद में समाप्त
स्थानीय नौशाद अंसारी ने बताया कि मेरे बच्चे को 4 फरवरी को कुत्ते ने काट लिया था. जिसे रेबीज का वैक्सीन लगवाने के लिए यहां पर लाए थे. मेरे द्वारा पूछा गया तो चिकित्सकों ने बताया कि रेबीज का वैक्सीन पूरे जनपद में समाप्त हो गया है. आप बाहर से लेकर आएं तो हम लगा देंगे.
वीरेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि महीनों से प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर रेबीज का वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. लोगों को मजबूरी में 300 से लेकर 400 तक का वैक्सीन बाजार से खरीद कर लगवाना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि मरीजों के साथ अस्पताल के कर्मचारी सही से व्यवहार भी नहीं करते हैं.
इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक टीएन यादव ने बताया कि रेबीज का वैक्सीन कुछ दिनों से समाप्त हो गया है. लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि अस्पताल परिसर में आए हुए मरीजों के साथ आप के कर्मचारी सही व्यवहार नहीं करते तो उन्होंने बताया के इसकी जानकारी हमें नहीं है. यदि जानकारी होती है तो दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.