बलिया: जिले में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. स्कूल के कमरे में मासूम बच्चे को बन्द कर शिक्षक घर लौटे गए थे. इस घटना की जानकारी होते ही इस मामले जांच में शिक्षाधिकारी जुट गए है.
बलिया में प्राथमिक स्कूल के अध्यापक और कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. कक्षा 1 में पढ़ने वाला छात्र क्लास रूम में ही सो गया. इसके बाद पूरा स्कूल स्टाफ बिना देखे बच्चे को विद्यालय के क्लास रूम में ही बंद कर घर चला गया. काफी देर बाद जब छात्र घर नही पहुंचा तो उसके परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की और खोजते खोजते विद्यालय पहुंचे. विद्यालय के कमरे में झांक कर देखा तो बेंच के अंदर बच्चे का पैर दिखाई दिया.
इसे भी पढ़े-डीएम के आदेश के बावजूद शिक्षकों और छात्रों से बदसलूकी
इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से विद्यालय के कमरे के दरवाजे में लगा ताला तोड़ा और बच्चे को बाहर निकाला और इसका वीडियो वायरल कर दिया. यह वायरल वीडियो प्राथमिक विद्यालय सुखपरा नंबर एक का बताया जा रहा है. वही प्रधानाध्यापक का कहना है कि बच्चा बेंच के अंदर ही सो गया था. वह दिखाई ही नही दिया. इस मामले की जानकारी होने पर वह बच्चे के घर गई थी. इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि, मामले का स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है और कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप