बलिया: जिले में दोकटी थाना पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर करीब 50 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में एक डीसीएम गाड़ी को भी बरामद किया है, जिसके मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
- यूपी और बिहार के सीमावर्ती जिले बलिया के रास्ते बिहार में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें बनाई हैं.
- मुखबिर की सूचना पर दोकटी थाना पुलिस ने शिवपुर गांव के पास से अवैध शराब से भरी एक डीसीएम गाड़ी बरामद की.
- पुलिस द्वारा बरामद शराब पंजाब निर्मित है, जिसे शराब तस्कर बलिया के रास्ते बिहार पहुंचाने की फिराक में थे.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि स्वाट टीम और दोकटी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से शिवपुर गांव के पास से एक डीसीएम गाड़ी बरामद की, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 620 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. इस संदर्भ में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है.