बलिया: जिले में लॉकडाउन की वजह से होटल, लॉज और रेस्टोरेंट के कारोबार को जोरदार झटका लगा है. 25 मार्च से लॉकडाउन लागू होने से सभी का धंधा पूरी तरह पटरी से उतर गया. इस कारोबार से जुड़े लोग अब ग्रीन जोन में इन प्रतिष्ठान को सशर्त खोलने की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं.
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी बनकर पूरे विश्व की न केवल अर्थव्यवस्था बल्कि स्वास्थ्य को लेकर बड़ा खतरा बन चुका है. इससे सबसे ज्यादा प्रभाव टूर-ट्रेवल और होटल कारोबार पर पड़ता दिख रहा है. जिले में 60 से ज्यादा छोटे बड़े लॉज, होटल और रेस्टोरेंट हैं. जो लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े हैं. इनके बंद होने से सिर्फ होटल मालिक ही नहीं बल्कि यहां काम करने वाले कारीगरों के सामने खाने पीने की समस्या होने लगी है.
लॉकडाउन में ग्रीन जोन वाले जिलों में खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति मिली है. जिसको लेकर अब होटल कारोबारी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द ही उनके कारोबार के बंद पड़े ताले खुलेंगे.
इसे भी पढ़ें-राजकोट से 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' पहुंची बलिया, मजदूरों से टिकट का लिया गया पैसा
लॉज मालिक विश्वजीत गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन से जिंदगी ठहर सी गई है. डेढ़ महीने से व्यापार बंद है. हम लोग घर में बैठे हैं. शादी का सीजन भी बीत गया. इस दौरान कई आर्डर भी थे जो अब बेकार हो गए. सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन भी जारी नहीं हुई है कि हम लोग का व्यापार कब शुरू होगा.