बलिया: जिले में उभांव थाना क्षेत्र के खैरा खास मठ के महंत पर एक नाबालिक ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. बताया गया कि महंत एवं उनके शिष्यों के द्वारा 2015 से लड़की का शारीरिक शोषण किया जा रहा था. इस संबंध में डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है. तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पीड़ित का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि मठ के महंत वर्ष 2015 से उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मठ के महंत बालिका के रिश्तेदार हैं और पीड़िता के पिता की मृत्यु के बाद उसकी शिक्षा दीक्षा के लिए मठ में लाए थे, लेकिन मठ में लाने के बाद महंत ने बालिका का शोषण करना शुरू कर दिया.इतना ही नहीं कई वर्षों तक महंत के दो शिष्य भी पीड़िता के साथ शारीरिक शोषण करते रहे. बालिका ने मामले को लेकर कई बार स्थानीय पुलिस से लेकर एसपी तक गुहार लगाई,लेकिन पुलिस पीड़िता के साथ हो रहे अत्याचार पर संवेदनहीन बनी रही.
पीड़िता ने अब अपने एक रिश्तेदार की मदद से न्याय के लिए अदालत का सहारा लिया है. कोर्ट ने पीड़िता की गुहार पर मामले में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. बावजूद इसके अभी भी पुलिस मामले को लेकर अनजान बनी हुई थी. इस संबंध में पीड़िता ने डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे से न्याय की गुहार लगाई. सुभाष चंद दुबे के द्वारा कोर्ट के आदेश के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए. साथ ही दोषियों को गिरफ्तार करने की बात बताई गई.