बलियाः नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात एक किशोरी से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां 3 युवकों ने किशोरी के साथ गैंगरेप कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया. साथ ही गैंगरेप के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित किशोरी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बेटी ननिहाल गई थी. वह ननिहाल से बुधवार की देर शाम ऑटो से उतर कर पैदल गांव आ रही थी. इसी दौरान नगरा सीएचसी के पास 3 युवकों ने उसकी बेटी को रोक लिया. जहां घर पहुंचाने की बात कहकर तीनों आरोपियों ने उसका मुंह दबाकर पास के ही सुनसान मकान में लेकर चले गए. जहां तीनों आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ बारी-बारी रेप किया. गैंगरेप करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़िता के पिता के मुताबिक किसी तरह घर पहुंचकर बेटी ने गैंगरेप की जानकारी उन्हें दी. वहीं, पीड़िता के पिता ने बुधवार रात में थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. जहां पुलिस ने रात में ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
नगरा थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने गुरुवार को बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही गैंगरेप के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पीड़िता को मेड़िकल जांच कराने के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.