बलियाः जिले के नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित युवती के साथ गैंग रेप करने का मामला सामने आया है. 4 दिन बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीओ रसड़ा ने पीड़िता का बयान लिया. इसके बाद चार युवकों पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.
नगरा थाना क्षेत्र के गांव की एक युवती ने 1 अगस्त को पुलिस को तहीरर देकर गांव के चार युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. युवती ने तहरीर में बताया कि एक युवक डरा धमका कर कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया. तहरीर में कहा गया कि 30 जुलाई 2022 की रात करीब 11:00 बजे शौच करने के लिए घर से निकली. तभी गांव के ही कृष्णा नामक युवक ने पीछे से मुंह दाबते हुए सुनसान जगह पर ले गया और रेप किया. इसी दौरान गांव के संदीप, रामप्रवेश व विजय भी वहां आ गए. इन सभी ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें- हाथरस: प्रधान के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी रामप्रवेश ने उसका वीडियो और फोटो भी खींची. जब वह बेहोश थी तो विजय ने उसके नाखून में दांत काट रहा था. किसी तरह से जान बचा कर वहां से भागी. इसके बाद 31 जुलाई की सुबह किसी तरह बस से बलिया स्टेशन पहुंचकर परिजनों को सूचना दी. एक अगस्त की शाम परिजन मुझे लेने बलिया स्टेशन पहुंचे, जहां से दो अगस्त को थाने पर तहरीर दिया गया.
तहरीर और पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी कृष्णा, संदीप विजय और रामप्रवेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर गांव मे तनाव का माहौल है. सीओ रसड़ा शिवनारायण ने बताया कि युवती की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गैंगरेप के चारों आरोपी पीड़िता के गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों में दो पड़ोसी हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को पुलिस ने पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण कराया है. पीड़िता की ओर से 164 का बयान दर्ज कराया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप