ETV Bharat / state

पिता नहीं रहे...मां को कोरोना ने छीना, अब कैसे पलेंगे चार बच्चे - बलिया खबर

बलिया जिले में द‍िल का झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक परिवार के चार बच्‍चों को अनाथ कर दिया. पिता की कैंसर से मौत के बाद कोरोना संक्रमण के चलते मां की भी मौत हो गई. बच्‍चों के सिर से माता-प‍िता दोनों का साया उठ गया है.

पिता की मौत के बाद कोरोना ने छीना सिर से मां का साया
पिता की मौत के बाद कोरोना ने छीना सिर से मां का साया
author img

By

Published : May 24, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 6:15 PM IST

बलिया: जिले के बैरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत दलन छपरा गांव में कोविड-19 महामारी के चलते एक महिला की मौत हो गई. महिला के चार बच्चे हैं. 5 वर्ष पहले कैंसर से मासूमों के पिता संतोष पासवान की मौत हो चुकी थी, किसी तरह से मां पूनम देवी मेहनत मजदूरी करके अपने मासूमों का भरण पोषण करती थी, लेकिन उनकी भी कोरोना संक्रमण चलते मौते हो गई. ऐसे में अब मासूमों के सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है.

4 मासूमों के सिर उठा माता-पिता का साया
जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना बैरिया तहसील के दलन छपरा गांव से आई है. जहां के रहने वाले संतोष पासवान की 5 वर्ष पूर्व कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. पिता के मौत के बाद माता पूनम देवी मेहनत मजदूरी करके किसी प्रकार से अपने 4 मासूमों का भरण पोषण कर रही थी, लेकिन शायद भगवान को उन मासूमों के लिए और दर्द भरी ठोकर खाना लिखा था. सोमवार को उनकी मां की कोरोना से मौत हो गई. ऐसी स्थिति में इन मासूमों का मददगार कौन होगा. स्थानीय लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा भी इन मासूमों की कोई मदद नहीं की गई, जिससे इन लोगों का भरण पोषण किया जा सके.

इसे भी पढ़ें-कोटा विवाद में चली गोली, एक घायल

इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 के चलते बैरिया तहसील क्षेत्र की रहने वाली दलन छपरा निवासी पूनम देवी की मौत हो गई. पूनम के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिन्हें प्रशासन के द्वारा पूरी सहायता देने की बात कही गई है. इसके साथ ही तहसील प्रशासन के द्वारा बच्चों के भोजन और रहने के लिए एक घर बनवाने हेतु ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है.

बलिया: जिले के बैरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत दलन छपरा गांव में कोविड-19 महामारी के चलते एक महिला की मौत हो गई. महिला के चार बच्चे हैं. 5 वर्ष पहले कैंसर से मासूमों के पिता संतोष पासवान की मौत हो चुकी थी, किसी तरह से मां पूनम देवी मेहनत मजदूरी करके अपने मासूमों का भरण पोषण करती थी, लेकिन उनकी भी कोरोना संक्रमण चलते मौते हो गई. ऐसे में अब मासूमों के सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है.

4 मासूमों के सिर उठा माता-पिता का साया
जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना बैरिया तहसील के दलन छपरा गांव से आई है. जहां के रहने वाले संतोष पासवान की 5 वर्ष पूर्व कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. पिता के मौत के बाद माता पूनम देवी मेहनत मजदूरी करके किसी प्रकार से अपने 4 मासूमों का भरण पोषण कर रही थी, लेकिन शायद भगवान को उन मासूमों के लिए और दर्द भरी ठोकर खाना लिखा था. सोमवार को उनकी मां की कोरोना से मौत हो गई. ऐसी स्थिति में इन मासूमों का मददगार कौन होगा. स्थानीय लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा भी इन मासूमों की कोई मदद नहीं की गई, जिससे इन लोगों का भरण पोषण किया जा सके.

इसे भी पढ़ें-कोटा विवाद में चली गोली, एक घायल

इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 के चलते बैरिया तहसील क्षेत्र की रहने वाली दलन छपरा निवासी पूनम देवी की मौत हो गई. पूनम के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिन्हें प्रशासन के द्वारा पूरी सहायता देने की बात कही गई है. इसके साथ ही तहसील प्रशासन के द्वारा बच्चों के भोजन और रहने के लिए एक घर बनवाने हेतु ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 6:15 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.