ETV Bharat / state

बलिया: खुले में शौच करने को मजबूर परिखरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिखरा में शौचालय न होने की वजह से यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं और अध्यापकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मामले के बारे में बीएसए को अवगत कराने पर उन्होंने कहा खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट ली जाएगी कि आखिर ऐसी स्थिति कैसी रह गई.

etv bharat
पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिखरा.
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: जिले के हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिखरा का निर्माण सन 2008 में हुआ था. इस सरकारी स्कूल में कक्षा 6, 7 और 8 में कुल 28 बच्चे पंजीकृत हैं. स्कूल में शिक्षा का वातावरण भी अनुकूल है, लेकिन स्कूल में शौचालय नहीं होने से बच्चे खुले में टॉयलेट करने के लिए मजबूर होते हैं.

खुले में शौच करने को मजबूर विद्यार्थी.

जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर परीखरा गांव में परिषदीय स्कूल में तीन कमरों में पढ़ाई होती है. एक कमरा प्रधानाध्यापक का भी है, लेकिन स्कूल के बच्चों और अध्यापकों के लिए यहां शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. यूपीएस परिखरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत पाठक ने बताया कि कई बार विभाग को शौचालय को लेकर कहा भी गया है. एक बार शौचालय बनाने के लिए समाजसेवी संस्था द्वारा बजट भी आया था, लेकिन स्कूल के पीछे जमीन पर विवाद है. इसके कारण वहां पर निर्माण नहीं किया जा सका. इसको लेकर विभाग को सूचित भी करा दिया गया था.

सहायक अध्यापिका ने दी जानकारी
सहायक अध्यापिका चंद्रकला ने बताया कि एक ओर बच्चों की पढ़ाई और विभागीय दबाव रहता है. दूसरी ओर टॉयलेट को लेकर यहां कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण खुले में टॉयलेट करने जाना पड़ता है. स्कूल के अगल-बगल कई मकान बना रहे लेबर मजदूर भी देखते रहते हैं. ऐसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: मकर संक्रांति स्नान आज, संगम में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी

मामले में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने बताया कि जनपद के 99.99 फीसदी स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था हो गई है. मामले के बारे में अवगत कराया है. यह मुझे चौंकाने वाला लग रहा है. मामले में खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट ली जाएगी कि आखिर ऐसी स्थिति कैसी रह गई. इसके बाद जल्द ही शौचालय की व्यवस्था की जाएगी.

बलिया: जिले के हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिखरा का निर्माण सन 2008 में हुआ था. इस सरकारी स्कूल में कक्षा 6, 7 और 8 में कुल 28 बच्चे पंजीकृत हैं. स्कूल में शिक्षा का वातावरण भी अनुकूल है, लेकिन स्कूल में शौचालय नहीं होने से बच्चे खुले में टॉयलेट करने के लिए मजबूर होते हैं.

खुले में शौच करने को मजबूर विद्यार्थी.

जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर परीखरा गांव में परिषदीय स्कूल में तीन कमरों में पढ़ाई होती है. एक कमरा प्रधानाध्यापक का भी है, लेकिन स्कूल के बच्चों और अध्यापकों के लिए यहां शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. यूपीएस परिखरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत पाठक ने बताया कि कई बार विभाग को शौचालय को लेकर कहा भी गया है. एक बार शौचालय बनाने के लिए समाजसेवी संस्था द्वारा बजट भी आया था, लेकिन स्कूल के पीछे जमीन पर विवाद है. इसके कारण वहां पर निर्माण नहीं किया जा सका. इसको लेकर विभाग को सूचित भी करा दिया गया था.

सहायक अध्यापिका ने दी जानकारी
सहायक अध्यापिका चंद्रकला ने बताया कि एक ओर बच्चों की पढ़ाई और विभागीय दबाव रहता है. दूसरी ओर टॉयलेट को लेकर यहां कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण खुले में टॉयलेट करने जाना पड़ता है. स्कूल के अगल-बगल कई मकान बना रहे लेबर मजदूर भी देखते रहते हैं. ऐसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: मकर संक्रांति स्नान आज, संगम में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी

मामले में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने बताया कि जनपद के 99.99 फीसदी स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था हो गई है. मामले के बारे में अवगत कराया है. यह मुझे चौंकाने वाला लग रहा है. मामले में खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट ली जाएगी कि आखिर ऐसी स्थिति कैसी रह गई. इसके बाद जल्द ही शौचालय की व्यवस्था की जाएगी.

Intro:कुछ समय पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवालय से पहले हर घर में शौचालय बनाने की बात कही, जिसको मूल स्वरूप देने के लिए पूरे देश को खुले में शौच मुक्त अभियान भी चलाया गया. यूपी की योगी सरकार भी इसी क्रम में लगातार जिलों के अधिकारियों को निर्देश देते रहे ,लेकिन बलिया में शिक्षा के एक मंदिर में आज तक शौचालय नहीं बना. जिस वजह से स्कूली बच्चों के साथ शिक्षिकाओं को भी मजबूरन खेतों में जाना पड़ता है.


Body:बलिया के हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र का उच्च प्राथमिक विद्यालय परी खरा का निर्माण सन 2008 में हुआ .इस सरकारी स्कूल में कक्षा 6 7 और 8 में कुल 28 बच्चे पंजीकृत है. स्कूल में शिक्षा का वातावरण भी अनुकूल है. लेकिन इन बच्चों के लिए सबसे बड़ी परेशानी टॉयलेट और शौच क्रिया के लिए है.स्कूल में शौचालय नहीं होने से बच्चे खुले में टॉयलेट करने को मजबूर होते हैं.कक्षा 6 के छात्र शिवम वर्मा ने बताया कि स्कूल में शौचालय नहीं है और हम लोग टॉयलेट करने के लिए खुले में जाते हैं.

जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर परीखरा गांव का यह परिषदीय स्कूल है.जहां तीन कमरों में पढ़ाई होती है. एक कमरा प्रधानाध्यापक का भी है, लेकिन स्कूल के बच्चों और अध्यापकों के लिए यहां शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. यूपीएस परिखरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत पाठक ने बताया कि कई बार विभाग को शौचालय को लेकर कहा भी गया है. एक बार शौचालय बनाने के लिए समाजसेवी संस्था के द्वारा बजट भी आया था, किंतु स्कूल के पीछे जमीन पर विवाद है जिस कारण वहां पर निर्माण नहीं किया जा सका. इसको लेकर विभाग को सूचित भी करा दिया गया था.




Conclusion:विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने वाली सहायक अध्यापिका चंद्रकला ने बताया कि एक ओर बच्चों की पढ़ाई और विभागीय प्रेशर रहता है. दूसरी ओर टॉयलेट को लेकर यहां कोई व्यवस्था नहीं है ,कहीं जाने के लिए कई बार सोचना पड़ता है .यहां खुले में जाने के लिए देखना पड़ता है अगल-बगल कई मकान बन रहे लेबर मजदूर भी देखते रहते हैं ऐसे में पेड़ के आसपास या फिर किसी टीचर को साथ ले जाना पड़ता है जिंदगी पूरी तरह बेकार हो गई है.

इस मामले में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने बताया कि जनपद के 99.99 फ़ीसदी स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था हो गई है, लेकिन आपने यह अवगत कराया है. यह मुझे चौंकाने वाला लग रहा है. इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट ली जाएगी कि आखिर ऐसी स्थिति कैसी रह गई .इसके बाद जल्द ही शौचालय की व्यवस्था की जाएगी.

बाइट1--शिवम वर्मा--छात्र
बाइट2--रिंकी पाठक--छात्रा
बाइट3--अजीत पाठक--प्रभारी प्रधान अध्यापक
बाइट4--चंद्रकला--सहायक अध्यापिका
बाइट5--शिव नारायण सिंह---बीएसए

पीटीसी--प्रशान्त बनर्जी

प्रशान्त बनर्जी
बलिया
9455785050
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.