ETV Bharat / state

हद है लापरवाही की, शौचालय के पास रखी बाढ़ राहत सामग्री - Sadar SDM Prashant Nayak

बलिया सदर तहसील में अधिकारियों की लापरवाही से बाढ़ पीडितों के लिए आई राहत सामग्री को शौचालय के पास रखा गया है. यहां रखे आलू सड़ गए हैं.

etv bharat
बलिया सदर तहसील में हत सामग्री को शौचालय के पास रखा गया
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 4:37 PM IST

बलियाः जनपद में सरकारी सिस्टम की बदइंतजामी का शिकार बाढ़ राहत सामग्री भी हुई है. इसमें अधिकारियों की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है. बाढ़ में आई राहत सामग्री को SDM ऑफिस के सामने शौचालय के पास रख दिया गया. अधिकारियों की लापरवाही से आलू में फंगस लग गया और इसकी बदबू फैलने लगी.

जनपद में बाढ़ पीडितों के लिए राहत सामग्री आई है. यहां कई बोरी आलुओं को बाढ़ पीड़ितों को वितरित किया जाना था. जनपद के लापरवाह अधिकारियों की वजह से यह राहत सामग्री सरकारी सिस्टम की बदहाली का शिकार हो गई. ये आलू की बोरियां अब सड़ने लगीं हैं. बलिया में बाढ़ से हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. पीडित टकटकी लगाए राहत सामग्री का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बलिया सदर मॉडल तहसील(Ballia Sadar Tehsil ) में राहत सामग्री के तौर पर बांटे जाने वाले आलू की बोरियां शौचालय के पास पड़ी हुई हैं.

राहत सामग्री को शौचालय के पास रखने पर एसडीएम जानकारी देते हुए


यह भी पढ़ें-PM मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी BJP, खास आयोजन होंगे

शौचालय के पास रखी इन आलू की बोरियों के अंदर फंगस पड़ गया है. इससे इन सड़े आलुओं में बदबू आ रही है. उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सदर एसडीएम प्रशांत नायक (Sadar SDM Prashant Nayak) का कहना है कि राहत सामग्री के तौर पर बड़ी मात्रा में आलू गैलरी में स्टोर किया गया था जहां शौचालय जरूर है पर वह चलता नहीं है. आवश्यकता के अनुसार राहत सामग्री को स्टोर करके यहां पर रखकर लोगों में वितरित किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- RSS पर ममता की टिप्पणी के बाद कांग्रेस-सीपीएम नाराज, ओवैसी ने भी उठाए सवाल

बलियाः जनपद में सरकारी सिस्टम की बदइंतजामी का शिकार बाढ़ राहत सामग्री भी हुई है. इसमें अधिकारियों की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है. बाढ़ में आई राहत सामग्री को SDM ऑफिस के सामने शौचालय के पास रख दिया गया. अधिकारियों की लापरवाही से आलू में फंगस लग गया और इसकी बदबू फैलने लगी.

जनपद में बाढ़ पीडितों के लिए राहत सामग्री आई है. यहां कई बोरी आलुओं को बाढ़ पीड़ितों को वितरित किया जाना था. जनपद के लापरवाह अधिकारियों की वजह से यह राहत सामग्री सरकारी सिस्टम की बदहाली का शिकार हो गई. ये आलू की बोरियां अब सड़ने लगीं हैं. बलिया में बाढ़ से हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. पीडित टकटकी लगाए राहत सामग्री का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बलिया सदर मॉडल तहसील(Ballia Sadar Tehsil ) में राहत सामग्री के तौर पर बांटे जाने वाले आलू की बोरियां शौचालय के पास पड़ी हुई हैं.

राहत सामग्री को शौचालय के पास रखने पर एसडीएम जानकारी देते हुए


यह भी पढ़ें-PM मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी BJP, खास आयोजन होंगे

शौचालय के पास रखी इन आलू की बोरियों के अंदर फंगस पड़ गया है. इससे इन सड़े आलुओं में बदबू आ रही है. उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सदर एसडीएम प्रशांत नायक (Sadar SDM Prashant Nayak) का कहना है कि राहत सामग्री के तौर पर बड़ी मात्रा में आलू गैलरी में स्टोर किया गया था जहां शौचालय जरूर है पर वह चलता नहीं है. आवश्यकता के अनुसार राहत सामग्री को स्टोर करके यहां पर रखकर लोगों में वितरित किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- RSS पर ममता की टिप्पणी के बाद कांग्रेस-सीपीएम नाराज, ओवैसी ने भी उठाए सवाल

Last Updated : Sep 2, 2022, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.