ETV Bharat / state

बलिया: मामूली विवाद में दबंगों ने कर दी किसान की पिटाई, मौत - farmer murder

खेत से ट्रैक्टर निकालने से मना करने पर दबंगों ने किसान और उसके बेटों पर जानलेवा हमला कर दिया. पिटाई से किसान की मौत हो गई, जबकि दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ballia police
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: जिले के मनियर थाना इलाके की खेजूरी मोड़ के पास खेत से ट्रैक्टर निकालने पर मारपीट हो गई. दबंगों ने किसान और दो बेटों की जमकर पिटाई कर दी. दबंगों की पिटाई से पिता अजय सिंह की मौत हो गई, जबकि दोनों बेटे घायल हो गए. इस घटना के बाद आरोपी फरार है. वहीं सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

क्या है पूरा मामला

  • मनियर थाना क्षेत्र के पिलूई गांव में अजय सिंह का खेत है.
  • मंगलवार को अजय सिंह अपने दोनों बेटों के साथ खेत पर काम कर रहे थे.
  • इस दौरान इलाके के शिवजी राजभर और कन्हैया वहां आ गये.
  • वे अजय सिंह के खेत से ट्रैक्टर ट्रॉली निकालने जा रहे थे. इस पर अजय सिंह और उनके बेटों ने मना किया.
  • मना करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी.
  • इसके बाद कुछ ही देर में लगभग 40 और लोग आ गए और लाठी-डंडों से पिता-बेटों की पिटाई शुरू कर दी.
  • पिटाई से घायल पिता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

हमारे खेत में पौधा लगा है. ये लोग खेत से ट्रैक्टर लेकर जाना चाहते हैं. इस पर उनको रोका गया तो वे लोग विवाद करने लगे. इसके बाद 40-50 लोग आए और मुझे मेरे पिता और भाई को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया. इससे मेरे पिता की मृत्यु हो गई. हम लोगों ने डॉयल 100 पर फोन किया था, लेकिन पुलिस नहीं आई. अगर पुलिस समय से पहुंच जाती तो घटना नहीं होती.
स्वतंत्र सिंह, मृतक का बेटा

थाना मनियर क्षेत्र की खेजूरी मोड़ के पास की घटना है. मारपीट हुई है, जिसमें अजय सिंह घायल हो गए थे. अस्पताल में उनकी मृत्यु हुई है. मामले में करवाई की जा रही है, जो भी दोषी होगा जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
विजय पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

बलिया: जिले के मनियर थाना इलाके की खेजूरी मोड़ के पास खेत से ट्रैक्टर निकालने पर मारपीट हो गई. दबंगों ने किसान और दो बेटों की जमकर पिटाई कर दी. दबंगों की पिटाई से पिता अजय सिंह की मौत हो गई, जबकि दोनों बेटे घायल हो गए. इस घटना के बाद आरोपी फरार है. वहीं सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

क्या है पूरा मामला

  • मनियर थाना क्षेत्र के पिलूई गांव में अजय सिंह का खेत है.
  • मंगलवार को अजय सिंह अपने दोनों बेटों के साथ खेत पर काम कर रहे थे.
  • इस दौरान इलाके के शिवजी राजभर और कन्हैया वहां आ गये.
  • वे अजय सिंह के खेत से ट्रैक्टर ट्रॉली निकालने जा रहे थे. इस पर अजय सिंह और उनके बेटों ने मना किया.
  • मना करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी.
  • इसके बाद कुछ ही देर में लगभग 40 और लोग आ गए और लाठी-डंडों से पिता-बेटों की पिटाई शुरू कर दी.
  • पिटाई से घायल पिता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

हमारे खेत में पौधा लगा है. ये लोग खेत से ट्रैक्टर लेकर जाना चाहते हैं. इस पर उनको रोका गया तो वे लोग विवाद करने लगे. इसके बाद 40-50 लोग आए और मुझे मेरे पिता और भाई को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया. इससे मेरे पिता की मृत्यु हो गई. हम लोगों ने डॉयल 100 पर फोन किया था, लेकिन पुलिस नहीं आई. अगर पुलिस समय से पहुंच जाती तो घटना नहीं होती.
स्वतंत्र सिंह, मृतक का बेटा

थाना मनियर क्षेत्र की खेजूरी मोड़ के पास की घटना है. मारपीट हुई है, जिसमें अजय सिंह घायल हो गए थे. अस्पताल में उनकी मृत्यु हुई है. मामले में करवाई की जा रही है, जो भी दोषी होगा जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
विजय पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:बलिया के मनियर थाना इलाके की खेजूरी मोड़ के पास खेत से ट्रैक्टर निकालने पर मना करना पिता और दो बेटों को भारी पड़ गया।दबंगों ने पिता और दो बेटों की जमकर पिटाई कर दी दबंगों ने लाठी-डंडों से तीनों को इस कदर पीटा की पिता अजय सिंह की मौत हो गई जबकि दोनों बेटे घायल हो गए इस घटना के बाद आरोपी फरार है वही सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी


Body:पूरा मामला मनियर थाना क्षेत्र के खेजूरी मोड़ का है जहां पिलूई गांव के अजय सिंह का खेत है मंगलवार को अजय सिंह अपने दोनों बेटों के साथ खेत पर काम कर रहे थे तभी इलाके के शिवजी राजभर और कन्हैया वहां आगये इतना ही नही वो लोग अजय सिंह के खेत से ट्रैक्टर ट्रॉली निकालने जा रहे है इस पर अजय सिंह और उनके बेटो ने मना किया तो इन दोनो ने मारपीट शुरू कर दी कुछ ही देर में 40 के करीब में और लोग आ गए और लाठी डंडो से पिटाई शुरू कर दी।

घायल स्वतंत्र सिंह ने बताया कि हमारे खेत मे पौधा लगा है ये लोग खेत से ट्रैक्टर लेकर जाना चाहते है उसलोगों को रोका गया तो वे लोग विवाद किये है इकट्ठे 40 -50 लोग आए और मुझे मेरे पिता और भाई को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया इससे मेरे पिता की मृत्यु हो गई। घायल ने कहा कि समय से हमलोग 100 no पर फोन किये थे लेकिन पुलिस नही आई अगर पुलिस समय से पहुँच जाति तो ते घटना नही होती

वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने कहा कि थाना मनिया क्षेत्र की खेजूरी मोड़ के पास की घटना है मारपीट हुई है जिसमे अजय सिंह घायल हो गए थे अस्पताल में उनकी मृत्यु हुई है इसमें करवाई की जा रही है जो भी दोषी होगा जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

बाइट1--स्वतंत्र सिंह---मृतक का बेटा
बाइट2--विजय पाल सिंह---अपर पुलिस अधीक्षक





Conclusion:योगी सरकार में जिस तरह से कानून व्यवस्ता ढीली पड़ती नजर आ रही हैं उससे कहि न कही विपक्षियों को सरकार को घरने का मौका मिलता जा रहा है क्योंकि इससे पहले 29 मई को भी बलिया के घघरौली गाव में ग्रामीणों द्वारा पथराव किये जाने के बाद पुलिस ने नाबालिग लड़कियों पर काईवाई करते हुए 450 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर अपनी फाजियत कराई थी जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया था

प्रशान्त बनर्जी
बलिया
9455785050
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.