बलिया: जिले के मनियर थाना इलाके की खेजूरी मोड़ के पास खेत से ट्रैक्टर निकालने पर मारपीट हो गई. दबंगों ने किसान और दो बेटों की जमकर पिटाई कर दी. दबंगों की पिटाई से पिता अजय सिंह की मौत हो गई, जबकि दोनों बेटे घायल हो गए. इस घटना के बाद आरोपी फरार है. वहीं सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
- मनियर थाना क्षेत्र के पिलूई गांव में अजय सिंह का खेत है.
- मंगलवार को अजय सिंह अपने दोनों बेटों के साथ खेत पर काम कर रहे थे.
- इस दौरान इलाके के शिवजी राजभर और कन्हैया वहां आ गये.
- वे अजय सिंह के खेत से ट्रैक्टर ट्रॉली निकालने जा रहे थे. इस पर अजय सिंह और उनके बेटों ने मना किया.
- मना करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी.
- इसके बाद कुछ ही देर में लगभग 40 और लोग आ गए और लाठी-डंडों से पिता-बेटों की पिटाई शुरू कर दी.
- पिटाई से घायल पिता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
हमारे खेत में पौधा लगा है. ये लोग खेत से ट्रैक्टर लेकर जाना चाहते हैं. इस पर उनको रोका गया तो वे लोग विवाद करने लगे. इसके बाद 40-50 लोग आए और मुझे मेरे पिता और भाई को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया. इससे मेरे पिता की मृत्यु हो गई. हम लोगों ने डॉयल 100 पर फोन किया था, लेकिन पुलिस नहीं आई. अगर पुलिस समय से पहुंच जाती तो घटना नहीं होती.
स्वतंत्र सिंह, मृतक का बेटा
थाना मनियर क्षेत्र की खेजूरी मोड़ के पास की घटना है. मारपीट हुई है, जिसमें अजय सिंह घायल हो गए थे. अस्पताल में उनकी मृत्यु हुई है. मामले में करवाई की जा रही है, जो भी दोषी होगा जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
विजय पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक