बलियाः जनपद में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. बहुत से मजदूर बिहार के छपरा जिले के लिए जा रहे हैं. बैरिया तहसील में कम्यूनिटी किचन की शुरुआत नहीं होने से इन मजदूरों को भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा. इसको देखते हुए बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ इन प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है.
सैकड़ों प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन
गाजीपुर से हाजीपुर एनएच 31 पर देवराज ब्रह्म मोड़ के पास भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को भोजन करा रहे हैं. कामकाज ठप होने पर कई मजदूर भूखे पेट ही अपने घर के लिए निकले हैं. रास्ते में ऐसे मजदूरों को बलिया का प्रसिद्ध सत्तू, चटनी, प्याज और गुड़ मिलने से उनके चेहरे खिल उठे. भाजपा के विधायक ने कहा कि जब तक प्रवासी मजदूर इस क्षेत्र से होकर गुजरेंगे उन्हें प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
इन मजदूरों को पहले सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए छांव में बिठाया गया. इसके बाद सैनिटाइजर से इनके हाथ धुलवाए गए. पहले गुड और पानी पिलाया गया फिर सत्तू के साथ चटनी, प्याज और हरी मिर्च इन्हें परोसी गई. प्रवासी मजदूरों को यह खाना काफी रास आया और उन्होंने विधायक सुरेंद्र सिंह को धन्यवाद दिया.
मजदूर भाइयों की मदद को बढ़े हाथ
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के साथ जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू भी मौजूद रहे. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि हर तहसील क्षेत्र में कम्युनिटी किचन बनाकर असहाय, गरीब और प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया जाए. बैरिया तहसील में अभी तक इसकी शुरुआत नहीं हो पाई है, इसलिए मैं अपने कर्तव्य को समझकर अपने मजदूर भाइयों की मदद के लिए सामने आया हूं.
भूखे-प्यासे प्रवासी मजदूरों को भोजन में मिला बलिया का प्रसिद्ध सत्तू - लॉकडाउन 3.0
अपने घरों को जा रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन में बलिया का प्रसिद्ध सत्तू परोसा गया. इस दौरान मजदूरों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया.
![भूखे-प्यासे प्रवासी मजदूरों को भोजन में मिला बलिया का प्रसिद्ध सत्तू ballia news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7202013-647-7202013-1589478084588.jpg?imwidth=3840)
बलियाः जनपद में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. बहुत से मजदूर बिहार के छपरा जिले के लिए जा रहे हैं. बैरिया तहसील में कम्यूनिटी किचन की शुरुआत नहीं होने से इन मजदूरों को भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा. इसको देखते हुए बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ इन प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है.
सैकड़ों प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन
गाजीपुर से हाजीपुर एनएच 31 पर देवराज ब्रह्म मोड़ के पास भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को भोजन करा रहे हैं. कामकाज ठप होने पर कई मजदूर भूखे पेट ही अपने घर के लिए निकले हैं. रास्ते में ऐसे मजदूरों को बलिया का प्रसिद्ध सत्तू, चटनी, प्याज और गुड़ मिलने से उनके चेहरे खिल उठे. भाजपा के विधायक ने कहा कि जब तक प्रवासी मजदूर इस क्षेत्र से होकर गुजरेंगे उन्हें प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
इन मजदूरों को पहले सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए छांव में बिठाया गया. इसके बाद सैनिटाइजर से इनके हाथ धुलवाए गए. पहले गुड और पानी पिलाया गया फिर सत्तू के साथ चटनी, प्याज और हरी मिर्च इन्हें परोसी गई. प्रवासी मजदूरों को यह खाना काफी रास आया और उन्होंने विधायक सुरेंद्र सिंह को धन्यवाद दिया.
मजदूर भाइयों की मदद को बढ़े हाथ
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के साथ जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू भी मौजूद रहे. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि हर तहसील क्षेत्र में कम्युनिटी किचन बनाकर असहाय, गरीब और प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया जाए. बैरिया तहसील में अभी तक इसकी शुरुआत नहीं हो पाई है, इसलिए मैं अपने कर्तव्य को समझकर अपने मजदूर भाइयों की मदद के लिए सामने आया हूं.