बलिया: जिले में एक वृद्ध महिला को ट्रक ने धक्का मार दिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने जिला अस्पताल में डॉक्टरों पर समय से इलाज न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
वृद्ध महिला को ट्रक ने मारा धक्का
बलिया कोतवाली क्षेत्र के बीजपीरिया रोड पर स्थित ओझा के छपरा गांव की महिला लाल मुनी को एससी कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस बीच आसपास के लोगों ने ट्रक के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया और घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई. सूचना पाकर मौके पर महिला के परिजन भी पहुंच गए, लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.
जिला अस्पताल की लापरवाही से हुई मौत
मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल में इलाज के लिए पर्याप्त बैंडेज और दवाइयां तक उपलब्ध नहीं थी. हम लोग बाहर से बैंडेज खरीद कर लाए, जिसके बाद इलाज शुरू किया गया. लेकिन खून नहीं बंद हो रहा था. निवेदन करने पर सर्जन को बुलाया गया. उन्होंने भी खून रोकने का प्रयास किया लेकिन उनकी मौत हो गई. यह सब जिला अस्पताल की लापरवाही की वजह से हुआ.
इसे भी पढ़ें-कोरोना को लेकर यूपी हुआ सतर्क, डीएम ने बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा
घायल अवस्था में महिला आई थी, जिसके दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी हुई थी. प्राथमिक इलाज शुरू किया गया. मेरे द्वारा सर्जन को भी बुलाया गया. उन्होंने ही देखकर महिला को रेफर किया, लेकिन एंबुलेंस न आने की वजह से महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप की अस्पताल में बैंडेज और दवाइयां नहीं थी बाहर से मनाई गई यह सरासर गलत है.अस्पताल की उपलब्ध दवाइयों से ही महिला का इलाज किया गया था.
-धनंजय गुप्ता, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर