बलियाः पुलिस ने हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के पास से पुलिस ने 324 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. आरोपी के पास से 4 हजार 850 रुपए भी जब्त किया गया है. पुलिस के मुताबिक यह रकम हेरोइन बेचने के बाद आरोपी को मिली है.
वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता
पुलिस को सफलता उस वक्त मिली, जब उप-निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह पुलिसकर्मियों के साथ राजधानी रोड़ कटहल नाला बहेरी के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से हेरोइन तस्करी की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों को रोककर चेकिंग शुरू की. इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा. जिसका नाम सोहेल उर्फ भट्टू है. पुलिस ने आरोपी के पास से 200 पुडिया हेरोइन बरामद की.
पुलिस को देख भागने लगा था आरोपी
मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई थी. पुलिस की चेकिंग देख आरोपी भागने लगा. पुलिस ने दौड़ाकर आरोपी को रेलवे लाइन के पास से दबोच लिया. आरोपी ने अपना नाम सोहेल बताया. आरोपी थाना कोतवाली का रहने वाला बताया जा रहा है.