ETV Bharat / state

ballia news: डॉ. प्रवीण तोगड़िया बोले, भारत को अफगानिस्तान बनाने की कोशिश चल रही - बलिया की ताजी खबर

बलिया पहुंचे हिंदूवादी नेता डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने लव जेहाद समेत कई मुद्दों को लेकर अहम बातें कहीं. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 6:02 PM IST

बलियाः जिले के टाउन हॉल में हिंदूवादी संगठनों की ओर से 'हिन्दू ही आगे' विचार गोष्ठी के कार्यक्रम में पहुंचे संस्थापक अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया का जोरदार स्वागत किया गया. यहां डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने चित्र पर माला पहनाया. उन्होंने हिजाब के सवाल पर कहा कि भारत को अफगानिस्तान बनाने का प्रयास चल रहा है. ऐसा होने नहीं दिया जाएगा. इसका विरोध जारी रखा जाएगा.

प्रवीण तोगड़िया ने दिया यह बयान.

उन्होंने कहा कि बेटियों को सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देना शुरू किया गया है. केंद्र सरकार को भी एंटी लव जेहाद कानून बनाना चाहिए. मेरा विश्वास है कि 2024 के चुनाव के पहले काशी व मथुरा के मंदिर निर्माण के लिए केन्द्र में कानून बन जाएगा और एंटी लव जेहाद कानून भी बन जाएगा. यहां योगी और मोदी हैं, वहां जरूर कानून बना देंगे. उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा कैंसर जिहाद है. इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं, तोगड़िया ने कहा कि जैसे डंके की चोट पर राम मंदिर बना दिया. इतने ही हिंदुओं की तादाद से काशी, मथुरा के मंदिर भी बनेंगे. जनसंख्या नियंत्रण का कानून भी होगा और किसानों के फसल के दाम भी दिलवाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए संगठन अपनी लड़ाई जारी रखेगा.

शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान तय करेंगे कौन सा ड्रेस कोड होगा. सभी को इसका पालन करना होगा. अगर ड्रेस कोड का पालन नहीं कर सकते हैं तो फिर पढ़ने न भेजें.

ओवैसी की ओर से हिंदुओं पर कटाक्ष करने के सवाल पर कहा कि ओवैसी भाजपा की ब्रांडिंग कर रहे हैं. मीडिया ओवैसी को दिखाना बंद कर दें भाजपा की ब्रांडिंग खुद ब खुद बंद हो जाएगी. उन्होंने हिंदू विरोधी ताकतों को लेकर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के लिए संगठन का आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः UP MLC Election 2023: मुरादाबाद में सपा-बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, संभल में पुलिस और मतदाता में झड़प

बलियाः जिले के टाउन हॉल में हिंदूवादी संगठनों की ओर से 'हिन्दू ही आगे' विचार गोष्ठी के कार्यक्रम में पहुंचे संस्थापक अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया का जोरदार स्वागत किया गया. यहां डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने चित्र पर माला पहनाया. उन्होंने हिजाब के सवाल पर कहा कि भारत को अफगानिस्तान बनाने का प्रयास चल रहा है. ऐसा होने नहीं दिया जाएगा. इसका विरोध जारी रखा जाएगा.

प्रवीण तोगड़िया ने दिया यह बयान.

उन्होंने कहा कि बेटियों को सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देना शुरू किया गया है. केंद्र सरकार को भी एंटी लव जेहाद कानून बनाना चाहिए. मेरा विश्वास है कि 2024 के चुनाव के पहले काशी व मथुरा के मंदिर निर्माण के लिए केन्द्र में कानून बन जाएगा और एंटी लव जेहाद कानून भी बन जाएगा. यहां योगी और मोदी हैं, वहां जरूर कानून बना देंगे. उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा कैंसर जिहाद है. इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं, तोगड़िया ने कहा कि जैसे डंके की चोट पर राम मंदिर बना दिया. इतने ही हिंदुओं की तादाद से काशी, मथुरा के मंदिर भी बनेंगे. जनसंख्या नियंत्रण का कानून भी होगा और किसानों के फसल के दाम भी दिलवाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए संगठन अपनी लड़ाई जारी रखेगा.

शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान तय करेंगे कौन सा ड्रेस कोड होगा. सभी को इसका पालन करना होगा. अगर ड्रेस कोड का पालन नहीं कर सकते हैं तो फिर पढ़ने न भेजें.

ओवैसी की ओर से हिंदुओं पर कटाक्ष करने के सवाल पर कहा कि ओवैसी भाजपा की ब्रांडिंग कर रहे हैं. मीडिया ओवैसी को दिखाना बंद कर दें भाजपा की ब्रांडिंग खुद ब खुद बंद हो जाएगी. उन्होंने हिंदू विरोधी ताकतों को लेकर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के लिए संगठन का आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः UP MLC Election 2023: मुरादाबाद में सपा-बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, संभल में पुलिस और मतदाता में झड़प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.