बलियाः कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे व जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही के द्वारा नगरा में राहत सामग्री बांटी गई.
प्रधानमंत्री द्वारा कोविड-19 को देखते हुए संपूर्ण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. जिसमें जनपद के सभी दुकानों को बंद करने व सभी व्यक्तियों को अपने घर में ही रहने हेतु निवेदन किया गया है. दिहाड़ी मजदूर व गरीबों को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा संपूर्ण जोन में पुलिस-पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक की स्थापना की गयी है.
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नगरा क्षेत्र में लगभग 50 दिहाड़ी मजदूर व गरीबों (प्रतिदिन बांस फोड़ कर अपनी जीविका चलाने वालों) को एकत्रित कर उनको खाने की आवश्यक सामग्री प्रदान की गई. यह सामग्री जिले के चेयरमैन, प्रधान, सभासद आदि के सहयोग से वितरित किया गया.
सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरों, गरीब व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें खाने की आवश्यक सामग्री व लंच पैकेट वितरित किया जा रहा है. इसी क्रम में क्षेत्र में भूख से तड़प रहे जानवरों को भी भोजन कराया जा रहा है. बेजुबानों को भी कराया गया भोजन.