बलिया: जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा असनवार के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने गांव के ही हरे राम वर्मा पर सार्वजनिक नाली तोड़ने और उसपर कब्जा करने का आरोप लगाया है. ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय चौकी प्रभारी से की, लेकिन चौकी प्रभारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
जानें पूरा मामला
असनवार गांव निवासी गनेश गुप्ता ने बताया कि गांव में पूर्व में जो सरकारी नाली बनाई गई थी, उसे गांव के ही हरे राम वर्मा ने तोड़कर कब्जा करने का प्रयास किया है. गनेश गुप्ता ने बताया कि हरे राम वर्मा नाली पर कब्जा करते हुए उनकी दीवार से अपनी दीवार सटाकर रास्ता अवरुद्ध करना चाहते हैं. गनेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की. इसपर ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के ने स्थानीय चौकी प्रभारी को सूचना दी. मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने अतिक्रमणकारी को मना करने के बजाय गनेश को ही चौकी पर ले जाकर बैठने की बात कही. उन्होंने बताया कि चौकी प्रभारी द्वारा मौके पर यह कहा गया कि वह नाली उखाड़ते हैं तो उन्हें उखाड़ने दो, नहीं तो उप जिलाधिकारी या न्यायालय से स्थगन आदेश लेकर आइए, तभी उनके द्वारा यहां पर कार्य रोका जाएगा.
इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि वहां पर पतली नाली बनी हुई थी. जिसे उखाड़ कर हरे राम वर्मा अपने मकान का निर्माण कराने चाहते हैं. इसकी जानकारी होते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा स्थानीय चौकी प्रभारी को सूचना दी गई. उनका कहना है कि चौकी प्रभारी ने कहा कि आप लोग आपस में बैठकर बात कर लें, लेकिन हरे राम वर्मा पंचायत की बात न मानते हुए सार्वजनिक नाली पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि इसमें प्रशासन के द्वारा उन्हें किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है.