बलिया: जनपद की पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. जिला अस्पताल में बने वन स्टॉप सेंटर से एक महिला का हाथ पैर बांधकर रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी ने महिला के हाथ-पैर को खुलावार उसके पति के साथ इलाज के भेज दिया.
बता दें कि बलिया जिला अस्पताल में महिलाओं के लिए एक वन स्टॉप सेंटर बनाया गया है. सेंटर पर पीड़ित महिलाओं को 5 दिन का स्थायी संरक्षण दिया जाता है. साथ ही उन्हें चिकित्सा और कानूनी सहायता भी दी जाती है. लेकिन यहां एक महिला को उसके पति के कहने पर महिला सिपाही द्वारा रस्सी से हाथ- पैर बांधकर 5 दिनों तक रखा गया था. चीखती-चिल्लाती महिला का वीडियो वायरल होने के बाद मुक्त कराया गया.
वन स्टॉप सेंटर प्रभारी प्रिया सिंह ने बताया कि हरियाणा की एक विक्षिप्त महिला को उसके पति द्वारा यहां इलाज के लिए लाया गया था. महिला लोगों को परेशान कर रही थी. इस वजह से उसके पति के कहने पर उसके हाथ और पैर को महिला कांस्टेबलों ने बांध दिया गया था. यहां महिला का 5 दिनों तक इलाज भी नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि महिला के मेडिकल की जिम्मेदारी उस थाना की होती है. जहां से महिला को सेंटर पर लाया जाता है. उनके विभाग की जिम्मेदारी सिर्फ महिला को 5 दिन तक रखना होता है. हालांकि महिला को इस तरस से बांधकर रखना उचित नहीं था. महिला को बुधवार को रस्सी से खोलकर इलाज के लिए उसके पति के साथ भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- बेटी के साथ मिलकर मां ने अपने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
यह भी पढ़ें- जमीनी विवाद में दिनदहाड़े बीच सड़क पर युवक की गोली मारकर की हत्या